Last Updated:February 05, 2025, 19:26 IST
भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया. जोस बटलर ने 6 बड़े बदलाव किए हैं. दिग्गज जो रूट 452 दिन बाद वनडे खेलेंगे वहीं स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी लंबे समय बाद वनडे ...और पढ़ें
नई दिल्ली. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आगामी 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया. कप्तान जोस बटलर ने टीम में 6 बड़े बदलाव किए हैं. बटलर ने दिग्गज बैटर जो रूट को प्लेइंग इलेवन में लेकर आए हैं जो आखिरी बार भारत में आयोजित वनडे विश्व कप 2023 में खेले थे.रूट 452 दिन बाद वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने उतर रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम पिछले साल वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरी थी उसमें छह बदलाव किए गए हैं.
फैब फोर में शामिल जो रूट वनडे सीरीज में इंग्लैंड के लिए अहम खिलाड़ी होंगे. रूट ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी परिस्थिति में रन बनाने की कला जानते हैं. वह मौजूदा समय के बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज हैं. वनडे में भी उनका कोई सानी नहीं है. वह इस समय एसए20 लीग में पार्ल रॉयल्स की ओर से खेल रहे थे. उन्होंने 55.80 की औसत से 279 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 से अधिक का रहा है. रूट 171 वनडे में 6522 रन बना चुके हैं जिसमें 16 सेंचुरी शामिल हैं.
डकेट-साल्ट करेंगे ओपनिंग
इंग्लैंड ने जो प्लेइंग इलेवन पहले वनडे में उतराने का फैसला किया है उसमें बेन डकेट और फिल साल्ट ओपनर के तौर पर होंगे.ये दोनों बल्लेबाज टी20 सीरीज में भी ओपनिंग की भूमिका में थे. तीसरे नंबर जो रूट खेलेंगे. हैरी ब्रुक और लियाम लिविंगस्टोन को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. इसके अलावा जैकब बैथल भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल रहे.पेस अटैक में ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद हैं जबकि स्पिनर के तौर पर आदिल रशीद इकलौते स्पिन बॉलर हैं.
41 साल बाद इंग्लैंड को भारत में वनडे सीरीज जीत की तलाश
इंग्लैंड को भारत में पिछले 41 साल से वनडे सीरीज जीत की तलाश है. भारत और इंग्लैंड की टीमें इंडिया में वनडे में आखिरी बार 2021 में भिड़ी थीं तब भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी.इंग्लैंड ने साल 1984 में आखिरी बार वनडे सीरीज भारत में जीती थी.भारत और इंग्लैंड की टीमें पहली बार नागपुर में टी20 मैच खेलेंगी. हालांकि भारत यहां 6 टी20 अन्य टीमों से खेल चुका है जहां उसे 4 में जीत मिली है.
भारत के खिलाफ पहले वनडे मे लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान) , लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और साकिब महमूद.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 19:26 IST