Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 05, 2025, 16:09 IST
Jaipur News: जयपुर के इंटरनेशल एयपोर्ट पर एक युवक फ्लाइट से उतरकर जल्दीबाजी में बाहर जाना चाहता था. जैसे ही उसे तलाशी के लिए रोका गया, तो वह मिक्सर मशीन का उपयोग बताने लगा. तलाशी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक विदेश से आने वाली फ्लाइट से अकड़ में उतरा. चेकिंग के दौरान अजीब हरकत करने लगा. उसके सामान में मिक्सर मशीन को चेक करने की कोशिश की गई, तो बोला कि मेरे घर में मसाला पीसने के काम आती है. बावजूद इसके उसकी बचने की हरकतों से डीआरआई टीम का शक बढ़ता गया. मशीन को पूरी तरह खोलने पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ. उसके अंदर से 60 लाख की कीमत का सोना निकला.
राजधानी के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस जयपुर यूनिट ने कार्रवाई करते हुए एक सोना तस्कर को पकड़ा है. तस्कर के पास से तकरीबन 700 ग्राम सोना रिकवर हुआ. जिसकी कीमत तकरीबन 60 लाख रु. बताई गई है. सोना तस्करी का आरोपी एयर अरेबिया की फ्लाइट से सोमवार रात शरजाह से जयपुर पहुंचा था. उसने बड़ी सफाई से मिक्सर-ग्राइंडर की मोटर में सोने के बिस्किट छिपा रखे थे.
यह भी पढ़ेंः एक भाई गया गांव, तो दूसरा पहुंचा महाकुंभ, घर लौटते ही बरपा हंगामा, बोले- हम तो बर्बाद…
DRI जयपुर यूनिट की टीम ने जब सामान की तलाशी ली तो पाया कि मशीन के पार्ट्स के साथ छेड़छाड़ की गई है. डीआरआई जयपुर यूनिट ने सोना तस्कर को गिरफ्तार करके आज कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले 10 दिन में तस्करों के खिलाफ DRI की यह तीसरी कार्रवाई है.
अधिकारियों का कहना है कि, सोना तस्करी के मामलों में गरीब मजदूरों को लालच देकर कैरियर के रूप में काम में लिया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से मलाशय में पेस्ट बनाकर या बैग में छिपाकर यह सोना इंडिया लाया जाता है. तस्कर कमाई के बड़े सपने दिखाकर बेरोजगारों को खाड़ी देश भेज देते हैं. वहां से वापस आने पर सोने की तस्करी में कैरियर बनने का दबाव बनाया जाता है. ऐसे कई मामले बीते दिनों सामने आ चुके हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 05, 2025, 16:09 IST