पटनाः स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की 130 वीं जयंती पर "आजादी के परवाने" कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। जो आपके दिल मे था वो अम्बेडकर जी और जगलाल जी बोलते थे। आज हिंदुस्तान का जो पावर स्ट्रक्चर है या जो संस्थाएं हैं इसमे आपकी भागीदारी कितनी है? दलितों को रिप्रेजेन्टेशन मिला ये सही है लेकिन पावर स्ट्रक्चर में शामिल हुए बिना रिप्रेजेन्टेशन का कोई मतलब ही नहीं है। मंत्री बना दिए गए लेकिन OSD आरएसएस का बैठेगा।
दलितों और वंचितों की उपेक्षा का लगाया आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना में कहा है कि भारत के वर्तमान सत्ता तंत्र और संस्थाओं में दलितों और वंचितों की कोई भागीदारी नहीं है। दलितों, अल्पसंख्यकों, समाज के कमजोर वर्गों की सटीक संख्या पता लगाने के लिए पूरे भारत में जाति आधारित जनगणना की आवश्यकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, आरएसएस संविधान के खिलाफ हैं क्योंकि संविधान दलितों और समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों की गारंटी देता है।
अमेरिका का सुनाया ये किस्सा
राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका में university के एंट्रेंस एग्जाम SAT में गोरे का अच्छा प्रदर्शन था। काली चमड़ी वाले अफ्रीकन का खराब था। पहले गोरों ने कहा गोरे ज्यादा इंटेलीजेंट हैं, अफ्रीकन मैथ समझ नहीं सकते। एक प्रोफेसर ने चालाकी की। वही SAT के एग्जाम के सवाल अफ्रीकन से करवा लिया..सारे के सारे गोरे फेल हो गए।
केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार ने 16 लाख करोड़ रुपया 25 अमीरों को दिया। लिस्ट निकालेंगे एक दलित नहीं है। अरबपति GST नहीं देते हैं। मजदूर देते हैं, आप देते हैं जो सीधे उनकी जेब मे जाता है। बजट बनाने वाले 90 मे से 3 दलित हैं। जो 3 अफसर हैं उनको छोटे-छोटे डिपार्टमेंट दे रखे हैं। 100 में 1 रुपये का फैसला दलित लेते हैं।