Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 17:12 IST
Bollywood Debut: बगेलखंड की सोशल मीडिया स्टार चिंकी अब जल्द ही बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली हैं. लोकल 18 से बातचीत के दौरान रीतिका ने अपने संघर्ष के बारे में बताया है, आइए जानते हैं स्कूल टीचर से कैसे बनीं सोशल ...और पढ़ें
शिक्षिका से सोशल मीडिया स्टार बनीं 'चिंकी', सोशल मीडिया पर है लाखों फॉलोवर्स
हाइलाइट्स
- सोशल मीडिया स्टार चिंकी अब बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू.
- यूट्यूब सीरीज 'पप्पू संग पप्पी' से मिली पहचान.
- चिंकी की दो हिंदी फिल्में जल्द रिलीज़ होंगी.
शिवांक द्विवेदी , सतना : कहते है ना लगे लगे एक दिन सफलता मिल ही जाती है , छह साल पहले तक रितिका द्विवेदी एक साधारण लड़की थीं, लेकिन आज वह बघेलखंड के सोशल मीडिया की दुनिया में ‘चिंकी’ नाम से पहचानी जाती हैं. जहां माता-पिता उन्हें शिक्षक बनाना चाहते थे, वहीं उनकी तक़दीर ने उन्हें एक डिजिटल स्टार बना दिया. सोशल मीडिया की ताकत ने उनकी ज़िंदगी बदल दी और आज वह सिर्फ एक पॉपुलर मीडिया इंफ्लुएंसर ही नहीं बल्कि फिल्मों , मॉडलिंग और फीचर फ़िल्म का भी हिस्सा बन चुकी हैं.
शिक्षिका से इंफ्लुएंसर बनने तक का सफर
लोकल 18 से खास बातचीत में रितिका ने बताया कि शुरुआती दिनों में वह एक शिक्षिका थीं और उनका इंफ्लुएंसर बनने का कोई सपना नहीं था. लेकिन यूट्यूब में उनकी रुचि बढ़ती गई और लोगों का साथ मिलता गया. उन्होंने धीरे-धीरे सोशल मीडिया में अपनी पहचान बनाई और अब पूरे विंध्य में उनके लाखों चाहने वाले हैं.
परिवार का विरोध
रितिका के पिता शिक्षक थे और अपनी बेटी की भी शिक्षक या सरकारी अधिकारी बनाना चाहते थे. लेकिन रितिका की जिद्द और मेहनत के आगे परिवार को भी झुकना पड़ा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया करियर को गंभीरता से लिया और आज वह एक सफल इंफ्लुएंसर हैं.
‘पप्पू संग पप्पी’ ने दिलाई पहचान
उनकी प्रसिद्धि तब बढ़ी जब उन्होंने यूट्यूब पर ‘पप्पू संग पप्पी’ नाम की कॉमेडी सीरीज शुरू की. यह सीरीज लोगों को इतनी पसंद आई कि देखते ही देखते वह वायरल हो गईं और उन्हें ‘चिंकी’ नाम से पहचान मिलने लगी.
फिल्मों में भी आजमा रहीं किस्मत
रितिका सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं हैं. वह अब फिल्मों में भी काम कर रही हैं. उन्होंने एक बघेली फीचर फिल्म में काम किया है और उनकी दो हिंदी फिल्में भी जल्द रिलीज़ होने वाली हैं.
सोशल मीडिया से कमाई का जरिया
उनका मानना है कि अगर कोई सोशल मीडिया पर मेहनत करता है तो यह एक अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है.वहीं आज इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर चिंकी के लाखों फॉलोवर्स हैं, जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाते हैं.
Location :
Satna,Madhya Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 17:12 IST