Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 05, 2025, 17:11 IST
Gopalganj Crime News: कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. वहीं, कई आरजेडी विधायकों ने अपने जिलों में और विधान सभा क्षेत्रों में भी लॉ ए...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- राजद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में विपक्षी दल ने किया प्रेस कांफ्रेंस, अपराधियों को मिल रहा राजनीतिक संरक्षण.
- विधायक ने कहा, जमीन और शराब में उलझी है पुलिस, निर्दोष को जेल भेजकर शूटरों को बचाने का आरोप.
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर राजद ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बुधवार को राजद विधायक प्रेम शंकर प्रसाद ने हाल के दिनों में हुई चर्चित हत्याओं और लूट की घटनाओं का जिक्र करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर इसे जंगलराज करार दिया. उन्होंने कहा कि गोपालगंज में दिन-दहाड़े गोलीबारी हो रही है और अपराधी हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिससे कारोबारी और आम लोग दहशत में हैं.
विधायक ने कहा कि पुलिस को भी इस बात का अंदाजा नहीं होता कि कब और कहां गोली चलेगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों के बढ़ते हौसले को देखकर गोपालगंज का नाम सरकार को गोलीगंज रख देना चाहिए. विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि किसी भी अपराध में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है, जबकि निर्दोषों को पुलिस उठा कर जेल भेजने का प्रयास किया जा रहा है ताकि सरकार और विपक्ष पर दबाव कम हो सके.
राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने भी आरोप लगाया कि राजनीतिक संरक्षण में अपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को अपराधियों के बारे में जानकारी है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने प्रखर दूबे की हत्या, बिट्टू कुमार की हत्या और सासामुसा में हुई ज्वेलरी लूट की घटनाओं का उदाहरण दिया और कहा कि पुलिस इन मामलों में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
राजद ने कहा कि जल्द ही बढ़ते अपराध को लेकर महागठबंधन की ओर से बड़ा आंदोलन किया जायेगा, ताकि दोषियों की गिरफ्तारी और लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई हो सके. इस प्रेस कांफ्रेंस में राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टों, जिला उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय आदि मौजूद रहे.
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
February 05, 2025, 17:11 IST