डबल मीनिंग गानों पर ममता कुलकर्णी तोड़ी चुप्पी- मैं अनजान थी कि...

3 hours ago 2

Last Updated:February 05, 2025, 17:21 IST

ममता कुलकर्णी ने अपने करियर में ' 'करण अर्जुन', 'क्रांतिवीर', 'तिरंगा', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' जैसी बड़ी हिट फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस ने शाहरुख खान और सलमान खान जैसे कलाकारों के साथ काम किया है. हाल ही में...और पढ़ें

डबल मीनिंग गानों पर ममता कुलकर्णी तोड़ी चुप्पी- मैं अनजान थी कि...

अपने डबल मीनिंग गानों एक्ट्रेस ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी.

हाइलाइट्स

  • अपने डबल मीनिंग गानों पर क्या बोलीं ममता कुलकर्णी.
  • डबल मीनिंग की बात पर छुपाया मुंह.
  • 23 साल की तपस्‍या और ब्रह्म्‍चर्य का कर रही हैं पालन.

नई दिल्ली. 90 के दशक की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इन दिनों सुर्खियों में हैं. सिनेमा में बोल्ड अवतार में नजर आने वाली ये हसीना अब भगवा चोले में नजर आती हैं. पिछले कई दिनों से सुर्खियों में छाईं ममता को किन्नर अखाड़े द्वारा दी गई महामंडलेश्वर की पदवी को सात दिनों के भीतर ही ले लिया गया. इसके पीछे वजह अखाड़े के बीच दो मत और एक्ट्रेस का पुराना इतिहास भी रही. ममता से ये पदवी छिनी गई तो उन्होंने उन सारे सवालों की जवाब दिया, जो उनके ऊपर लगाए गए. हाल ही में एक टीवी शो में नजर आईं ममता कुलकर्णी ने अपने साध्वी बनने के सफर में तो बाक की. वहीं, साथ में उन्होंने अपने जबल मीनिंग वाले गानों पर भी चुप्पी तोड़ी.

दुबई के फ्लैट में 23 साल की तपस्‍या और ब्रह्म्‍चर्य का जीवन जीने से लेकर महाकुंभ में क‍िन्नर अखाड़ा के द्वारा महामंडलेश्वर बनाए जाने तक, ममता कुलकर्णी हमेश व‍िवादों में रही हैं. फिल्‍मों में बेहद बोल्‍ड सीन, दाउद से कनेक्‍शन, ड्रग्‍स और अब अध्‍यात्‍म की दुनिया की तरफ बढ़ीं ममता कुलकर्णी हाल ही में अपनी पुरानी ज‍िंदगी के कई व‍िवादों पर सफाई देतीं और उनका सच द‍िखाती नजर आई हैं. शो में जब रजत शर्मा ने उनसे हिट जबल मीनिंग वाले गानों को लेकर सवाल किया तो वो मुंह छिपाती नजर आईं.

‘कुछ समझ नहीं थी मुझे’
दरअसल, इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में जब रजत शर्मा ने कहा, आपने एक गाना रिकॉर्ड किया था, ‘छत पर सोया था बहनोई, मैं तने समझकर सो गई…’ तब पता था आपको? उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा, ‘देखिए…अगर आप किसी भी डांसर से ये पूछेंगे. आप माधुरी से पूछिए… वो कहेंगे हमने सिर्फ गाने की लाइनें नहीं सुनी हैं… डांसर सिर्फ स्टैप्स करता है. मैंने ये कभी गौर ही नहीं किया. बहनोई क्या… राणा क्या… सोना क्या…. कुछ समझ नहीं थी मुझे… मैंने सिर्फ स्टैप्स देखा. वो कैसे करना है मैं सिर्फ ये देखती थी.’

Mamta Kulkarni, Mamta Kulkarni Age, Mamta KulkarniLatest Interview, Mamta Kulkarni broke soundlessness  connected  treble  meaning songs, chat pr soya tha behnoi Song, ek cadar sone wale bash  Song, Mamta Kulkarni said I did not recognize   meaning of treble  meaning songs that time, Mamta Kulakarni reveals devour  Alcohol successful  navratri , mamta kulkarni successful  aap ki adalat, mamta kulkarni mahakumbh , mamta kulkarni mahamandaleshwar, mamta kulkarni kinnar akhara , mamta kulkarni movies , mamta kulkarni controversy, ममता कुलकर्णी

90 की टॉप बोल्ड एक्ट्रेस में से एक रहीं ममता. फाइल फोटो.

बॉलीवुड में तो ये करना पड़ेगा
ममता के दूसरे डबल मीनिंग गाने पर सवाल किए गए, जिसके बोल हैं- ‘एक चादर सोने वाले दो…ऊपर से सर्दी, बेदर्दी कैसे रात बिताए, आओ दोनों एक चादर में सो जाए…’ इस गाने को सुनने के बाद उन्होंने शर्माते हुए कहा अब अगर आप 6-7 के बच्चे को बोलेंगे आई एम टू सेक्सी… तो उन्हें थोड़ी पता है ये क्या है… वो सेक्सी-सेक्सी गाएगा, उन्हें लगेगा ये मंत्र है कोई… गाना ऐसे ही गाते हैं, जैसे कोई राइम….’ उन्होंने कहा कि क्या करें ब़ॉलीवुड में तो ये करना पड़ेगा. गाना कोई और गा रहा है और नाचता कोई और है…’

घमंड में चूर थीं ममता
ममता से पूछा कि वह जब बॉलीवुड में थीं तब उनके घमंड और अक्‍खड़पने के कई क‍िस्‍से चर्चा में थे. सुना था व‍िदेश में आपके और अमीषा पटेल के बीच बुरी तरह कहा-सुनी हो गई. यहां तक की आप के बीच हाथापाई भी हो गई…? ये सुनते ही ममता कुलकर्णी ने कहा, ‘हां ऐसा हुआ था.’ ममता आगे बताती हैं, ‘दरअसल हम 4-5 द‍िनों के ल‍िए एक व‍िज्ञापन की शूट‍िंग के ल‍िए गए थे. हम द‍िन में शूट‍िंग करते थे और रात में खाना खाते थे. वहां रात में बुफे लगा था. उस बुफे में एक ही नॉनवेज की ड‍िश थी और उसपर भी लेबल नहीं लगा था.’

Mamta Kulkarni , Mamta Kulkarni quality    , Mamta Kulkarni mahakumbh, mamta kulkarni regained mahamandaleshwar position, Mamta Kulkarni, wherefore  is mamta kulkarni expelled from kinnar akhara, Mamta Kulkarni absorption    aft  expelled by kinnar akhara , Mamta Kulkarni dhirendra shashtri, Mamta Kulkarni baba ramdev, Mamta Kulkarni movies, Mamta Kulkarni husband, Mamta Kulkarni religion, Mamta Kulkarni age, Mamta Kulkarni nett  worth, Mamta Kulkarni children, Mamta Kulkarni successful  aap ki adalat , ममता कुलकर्णी , ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर , dhirendra shashtri, बागेश्वर धाम

ममता कुलकर्णी को सिने प्रेमी उन्हें ‘करण अर्जुन’, ‘बाजी’ जैसी फिल्मों से जानते हैं. वे अपने बोल्ड फोटोशूट की वजह से काफी विवादों में रही थीं. फोटो साभार: Instagram@mamtakulkarniofficial____

वहां एक ही नॉनवेज था, डीयर मीट
ममता आगे बताती हैं, ‘मैंने वो नॉनवेज ड‍िश ले ली क्‍योंकि वो ही नॉनवेज था. लेकिन जब मैं चबाने लगी तो वो मेरे दांत से काटा ही नहीं गया. वहां एक म‍िस्‍टर बजाज थे, उनसे मैंने कहा, ‘ये क्‍या खराब है, मुझसे चबाया ही नहीं जा रहा.’ तब उन्‍होंने बताया कि ये ह‍िरण का मांस है. ये सुनते ही मैंने उनसे कहा कि अगली बार से प्‍लीज लेबल जरूर लगाया करें.’ क्‍योंकि हम च‍िकन, फ‍िश या मटन तो खाते हैं, पर ह‍िरण का मांस कौन खाता है. पर तभी वहां ये नई लड़की अमीषा खड़ी थी. मैं तो उसे जानती भी नहीं थी. उसने बोला, ‘ये हीरोइनों के क‍ितने नखते होते हैं, आप लोगों की आदत है हर बात का बतंगड़ बनाने की.’ मुझे लगा ये कौन है जो बीच में बोल रही है. मैं तो इससे बात भी नहीं कर रही’.

‘तुम हो कौन बीच में बोलने वाली…’
मैंने उसे बस लुक द‍िया पर मेरी सेक्रेट्री ने उसे कहा कि ‘तुम हो कौन बीच में बोलने वाली…’ तभी होस्‍ट ने उनसे पूछा, ‘इसलि‍ए आपने गुस्‍से में कहा कि तुम्‍हारी औकात क्‍या है, मेरी फीस 15 लाख है और तेरी 1 लाख…’ इस पर ममता बताती हैं, ‘देख‍िए ये मैने नहीं बोला, ये मेरी सेक्रेटी ने उसे बोला. अब उसने क्‍या बोला सच कहूं तो तुझे पता भी नहीं है. पर ये हुआ था.’

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

February 05, 2025, 17:21 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article