ये 21 यूनिवर्सिटी हैं फर्जी, भूुलकर भी न लें एडमिशन, वरना बर्बाद हो जाएगी...

3 hours ago 2

Last Updated:February 05, 2025, 17:19 IST

UGC Fake University List : लोकसभा में बजट सत्र के दौरान शिक्षा राज्य मंत्री मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने बताया कि 2014 से अब तक 12 फर्जी यूनिवर्सिटी बंद की जा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि यूजीसी की वेबसाइट पर 21...और पढ़ें

ये 21 यूनिवर्सिटी हैं फर्जी, भूुलकर भी न लें एडमिशन, वरना बर्बाद हो जाएगी...

UGC Fake University List : दिल्ली में सबसे अधिक फर्जी यूनिवर्सिटी हैं.

हाइलाइट्स

  • देश में 21 फर्जी विश्वविद्यालय हैं.
  • 2014 से अब तक 12 फर्जी विश्वविद्यालय बंद किए गए.
  • यूजीसी वेबसाइट पर फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट उपलब्ध है.

UGC Fake University List : देश में कुल 21 फर्जी विश्वविद्यालय हैं. इनकी लिस्ट यूजीसी की वेबसाइट पर है. यह जानकारी बजट सत्र के दौरान लोक सभा में शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने एक लिखित उत्तर में दी है. उन्होंने यह भी बताया कि 2014 से अब तक 12 फर्जी विश्वविद्यालय बंद किए जा चुके हैं.

लोकसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कि क्या आयोग ने 21 विश्वविद्यालयों को फर्जी किया है और सरकार ने क्या कार्रवाई की है, मंत्री ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकारों का विषय है. इसके अनुसार, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से अनुरोध किया गया है कि वे 21 फर्जी संस्थानों को बंद करने के लिए कानूनी कार्रवाई करें.

फर्जी विश्वविद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई

उन्होंने बताया कि आम जनता, छात्रों, अभिभावकों और अन्य हितधारकों को सावधान करने के लिए सोशल मीडिया और यूजीसी वेबसाइट के माध्यम से सामान्य जागरूकता के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी करने के अलावा, सरकार ने कई स्वयंभू संस्थानों और विश्वविद्यालयों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है, और अवैध डिग्री देने वाले अनधिकृत संस्थानों को कारण बताओ या चेतावनी नोटिस जारी किए हैं.

UGC Fake University List : फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

राज्य यूनिवर्सिटी 
आंध्र प्रदेशक्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, #32-32-2003, 7वीं लेन, काकुमानुवारीथोटो, गुंटूर, आंध्र प्रदेश-522002 और क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी का दूसरा पता, फिट नं. 301, ग्रेस विला अप्ट्स., 7/5, श्रीनगर, गुंटूर, आंध्र प्रदेश-522002
आंध्र प्रदेशबाइबल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, मकान संख्या 49-35-26, एन.जी.ओ. कॉलोनी, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश-530016
दिल्ली

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज(AIIPHS) स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी

दिल्लीकॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली
दिल्लीयूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली
दिल्लीवोकेशनल यूनिवर्सिटी
दिल्लीएडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, 8जे, गोपाला टॉवर, 25 राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली – 110 008
दिल्लीइंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी
दिल्लीविश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय स्वरोजगार, रोजगार सेवासदन, 672, संजय एन्क्लेव, जीटीके डिपो के सामने, दिल्ली-110033

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

February 05, 2025, 17:19 IST

homecareer

ये 21 यूनिवर्सिटी हैं फर्जी, भूुलकर भी न लें एडमिशन, वरना बर्बाद हो जाएगी...

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article