Agency:News18Hindi
Last Updated:February 05, 2025, 17:24 IST
India England ODI Series: भारत और इंग्लैंड 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज में दो-दो हाथ करेंगे. इस दौरान दोनों ही टीमों की नजरें 19 फरवरी से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर लगी रहेंगी.
हाइलाइट्स
- भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज 6 फरवरी से होगी.
- दोनों टीमों के बीच पहला वनडे नागपुर में खेला जाएगा.
- बटलर ने कहा- भारत में खेलने से चैंपियंस ट्रॉफी में मदद मिलेगी.
नई दिल्ली. कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना… भारत और इंग्लैंड वनडे सीरीज पर यह कहावत सटीक बैठती है. भारत और इंग्लैंड 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज में दो-दो हाथ करेंगे. इस दौरान दोनों ही टीमों की नजरें 19 फरवरी से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर लगी रहेंगी. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने इस सीरीज को चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिहाज से सर्वोत्तम करार दिया है.
भारत-इंग्लैंड पहला वनडे मैच गुरुवार को नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच से भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के कुछ सीनियर खिलाड़ी मैदान पर वापसी करेंगे. जॉस बटलर टीम में जो रूट की वापसी से बेहद खुश हैं. रूट अब तक 171 वनडे खेल चुके हैं. जॉस बटलर ने मैच से एक दिन पहले कहा, ‘रूट इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. वे लंबे समय से इंग्लैंड की वनडे टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. उनकी वापसी से हमारी टीम में कम अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों को भी फायदा मिलेगा. उम्मीद है कि वे आगामी मैचों में टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे.’
जॉस बटलर ने भारत-इंग्लैंड सीरीज को चैंपियंस ट्रॉफी से जोड़ने में गुरेज नहीं किया. इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 22 फरवरी को लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. बटलर ने कहा, ‘भारत से उसके घरेलू मैदानों पर मुकाबला करना हमेशा बड़ी चुनौती रही है. लेकिन यह इंग्लैंड के लिए अच्छा ही है. भारत की परिस्थितियों पाकिस्तान से मिलती-जुलती हैं. हालांकि, हर मैदान की अपनी कुछ विशेषता होती है और हम हमेशा परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने का प्रयास करते हैं.’
अंग्रेज कप्तान ने साथ ही कहा कि उनकी टीम आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखेगी. उन्होंने कहा, ‘हम बल्लेबाजी में विरोधी टीम पर दबाव बनाने के तरीके ढूंढ़ना चाहते हैं. यह अपने रणनीति पर अमल करने से जुड़ा है फिर चाहे आप आक्रामक क्रिकेट खेलते हो या रक्षात्मक.’ क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि इंग्लैंड की टीम टी20 सीरीज में 5 में से 4 मैच हार गई थी.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 17:24 IST