Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 14:12 IST
Fertilizer Broadcaster Machine: सहारनपुर में शक्तिमान कंपनी की फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्ट मशीन किसानों के लिए उपलब्ध है. यह मशीन उर्वरक को समान रूप से फैलाकर समय और बिजली की बचत करती है. कीमत 48000 रुपये है.
फ़र्टिलाइज़र ब्रॉडकास्टर मशीन ने किसान के खाद डालने की समस्या को किया खत्म
हाइलाइट्स
- फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्ट मशीन मिनटों में घंटों का काम करती है.
- यह मशीन 48000 रुपये में सहारनपुर में उपलब्ध है.
- मशीन उर्वरक को समान रूप से फैलाकर समय और बिजली बचाती है.
अंकुर सैनी/सहारनपुर: खेती को सुगमता से करने के लिए आज कई तरह के कृषि यंत्र और मशीनें उपलब्ध हैं. सहारनपुर में किसानों के सामने खाद डालने की समस्या अक्सर बनी रहती है. साथ ही कुछ किसान खाद डालते हैं, तो कहीं पर ज्यादा तो कहीं पर कम पड़ती है. साथ ही साथ समय बभी बहुत लगता है, लेकिन किसानों की खाद डालने की समस्या को खत्म करने के लिए आज हम किसानों के लिए लेकर आए हैं फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्ट मशीन, जोकि घंटो का काम मिनट में कर देती है. फ़र्टिलाइज़र ब्रॉडकास्टर एक ऐसी मशीन है, जिसका इस्तेमाल खेतों में उर्वरक फैलाने के लिए किया जाता है. यह मशीन उर्वरकों को समान रूप से फैलाकर मिट्टी को पोषक तत्वों से समृद्ध करती है. फ़र्टिलाइज़र ब्रॉडकास्टर का इस्तेमाल गेहूं, मक्का, बाजरा, आलू, गन्ना और अन्य सब्ज़ियों की फ़सलों के लिए किया जाता है. फ़र्टिलाइज़र ब्रॉडकास्टर मशीन को ट्रैक्टर से ऑपरेट किया जाता है. इस मशीन के इस्तेमाल से समय और बिजली की खपत कम होती है. इससे खेतों में उर्वरक डालने का काम आसान और तेज़ होता है.
फ़र्टिलाइज़र ब्रॉडकास्टर मशीन सहारनपुर में भी है अब उपलब्ध
शक्तिमान एग्रो एजेंसी के डीलर हुकम सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि खेती को सुगमता से करने के लिए आज कई तरह के कृषि यंत्र और मशीनें उपलब्ध हैं. ऐसी ही एक मशीन है शक्तिमान कंपनी का फर्टिलाइजर ब्रॉडकॉस्टर, जो कि किसानों के लिए बेहद फायदेमंद मशीन है. यह दानेदार या क्रिस्टलीय उर्वरक को खेत में फैलाने के लिए उपयुक्त है. इसमें एक वर्ग मीटर की टैंक मशीन है, जो अधिक दूरी पर उर्वरक को समान मात्रा में बिखेरता है.
इस मशीन के उपयोग से खाद एवं उर्वरक का सटीक, व्यवस्थित और समान मात्रा में बिखराव होता है. जिसके कारण मिट्टी की उर्वरता क्षमता बढ़ती है. देखा जाता है कि किसान अपने हाथों से अपनी फसलों में खाद डालने का काम करता है, जिससे कहीं पर ज्यादा तो कहीं पर कम खाद गिरने से पौधे प्रभावित होते हैं. साथ ही समय अधिक लगता है. किसानों के लिए सहारनपुर शहर में स्थित शक्तिमान एग्रो एजेंसी पर यह मशीन अब उपलब्ध है. मात्र 48000 में किसान इस मशीन को खरीद कर अपनी खेती में प्रयोग कर सकता है. वहीं मशीन खराब होने पर आपको इसके सभी पार्ट्स भी आसानी से मिल जाएंगे और मशीन को ठीक करने के लिए मिस्त्री आपके घर पर ही आएगा.
Location :
Saharanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 14:12 IST
किसानों के लिए वरदान है यह खास मशीन, मिनटों में कर देती है घंटों का काम