Last Updated:February 05, 2025, 14:14 IST
मध्यप्रदेश के अशोकनगर में एक गिरोह ने बैंक को लाखों का चूना लगा दिया. एक ही शाखा से 11 गोल्ड लोन लिए गए, जिसमें ग्राहक बनकर आए ठगों ने बैंक को कई ग्राम नकली सोना थमा दिया.
पहले के समय में अचानक पैसों की जरुरत आ पड़ने पर लोग सूदख़ोरों के पास चले जाते थे. ये सूदखोर भारी मात्रा में इंट्रेस्ट लगा कर लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते थे. लोन ली गई रकम दिनोदिन बढ़ती ही जाती थी और आखिरकार कई लोग इससे तंग आकर गलत कदम उठा लेते थे. लेकिन अब लोगों के पास बैंक की सुविधा है. अगर लोन लेना होता है तो बैंक के माध्यम से ही लेना लोग उचित समझते हैं.
बैंक भी अपने ग्राहकों को उनकी सुविधा के मुताबिक लोन देती है. इसमें पर्सनल, होम, व्हीकल, गोल्ड लोन आदि शामिल है. जिसे जो अच्छा लगता है, उसके हिसाब से लोन के लिए अप्लाई करता है. अशोकनगर में एक गिरोह ने नामी बैंक को निशाना बनाते हुए लाखों का गोल्ड लोन ले लिया. इसके बाद जब जमा किए गए सोने की जांच की गई तो सबके होश उड़ गए.
नकली सोना दे ले गए करारे नोट
मामला शहर के कैनरा बैंक से सामने आया है. यहां एक गिरोह के सदस्यों ने बैंक से अलग-अलग नाम से ग्यारह गोल्ड लोन लिए. उन्होंने बैंक में 685 ग्राम सोना जमा किया. बैंक ने गोल्ड की वैल्यू चेक करने के बाद उन्हें 23 लाख रुपए सैंक्शन कर दिए. लेकिन जब सोने की जांच करवाया गई तो पता चला कि इसमें से सिर्फ 260.9 ग्राम सोना ही असली था. बाकि सब नकली निकला. ये जानते ही बैंक मैनेजर के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया.
चार लोग निकले मास्टरमाइंड
बताया जा रहा है कि कैनरा बैंक से चार लोगों ने ग्यारह गोल्ड लोन उठाए थे. जब वो लोन लेने आए थे जब बैंक के वैल्यूअर और ऑडिट डिपार्टमेंट ने 685 ग्राम में से 519.9 ग्राम सोने को शुद्ध बताया था. लेकिन जब उसकी शुद्धत्ता जांची गई तो उसमें से सिर्फ 290.9 ग्राम सोना ही असली पाया गया. यानी जितना सोना दिया गया उसका आधा नकली था. मामले का खुलासा तब हुआ जब एनपीए होने के बाद भी लोन लेने वाले नहीं आए. सारे लोन 2020 से 2022 के बीच लिए गए थे. जब नोटिस का कोई जवाब नहीं आया, तब जाकर सोने की जांच करवाया गई, जिसमें ये खुलासा हुआ.
First Published :
February 05, 2025, 14:14 IST
बैंक में 685 ग्राम सोना जमा कर लिया 23 लाख का लोन, सुनार ने उड़ाए मैनेजर के होश