Last Updated:February 05, 2025, 16:55 IST
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक पत्नी ने अपनी पति का जीना मुहाल कर रखा था. पत्नी लगातार पति पर दबाव डाल रही थी कि वह अपने बुढ़े मां-बाप को छोड़कर उसके साथ रहे. जब पति ने उसकी बात नहीं मानी और उसे काफी समझान...और पढ़ें
![पत्नी ने पति को किया इतना तंग, हाईकोर्ट भी देखकर रह गया परेशान.. पत्नी ने पति को किया इतना तंग, हाईकोर्ट भी देखकर रह गया परेशान..](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/husband-wife-2025-02-210c85e52de844489dd5cfff52cf5f6c.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पति ने पत्नी को दिया तलाक.
हाइलाइट्स
- हाईकोर्ट ने तलाक मंजूर किया और 5 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया.
- कोर्ट ने कहा, माता-पिता से अलग रहने का दबाव मानसिक क्रूरता है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपनी पति का जीना मुहाल कर रखा था. पत्नी लगातार पति पर दबाव डाल रही थी कि वह अपने बूढ़े मां-बाप को छोड़कर उसके साथ रहे. जब पति ने उसकी बात नहीं मानी और उसे काफी समझाने की कोशिश तो वह उसे छोड़कर ही चली गई. मामला इतना बढ़ा कि हाईकोर्ट पहुंच गया.
यह है पूरा मामला
मामला रायपुर का है. यहां के प्रशांत और ईशा की शादी साल 2017 में जून में हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही ईशा ने छोटे शहर में रहने में असहजता जताई. साथ ही अपने करियर को आगे बढ़ाने की बात कहने लगी. उसने प्रशांत से कहा कि वह आगे काम करना चाहती है, अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहती है. इसके अलावा, परिवार से अलग रहने पर जोर देने लगी. मगर, प्रशांत अपने माता-पिता को छोड़कर नहीं जाना चाहता था. हालांकि उसने एक हल निकालते हुए रायपुर में एक अलग घर किराए पर ले लिया, लेकिन ईशा का व्यवहार नहीं बदला. आखिर एक दिन ईशा अपने पति को छोड़कर चली गई.
मानसिक क्रूरता के कारण…
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद पति ने क्रूरता के आधार पर तलाक के लिए अर्जी दी. हालांकि, रायपुर की एक ट्रायल कोर्ट ने यह कहते हुए उसकी अर्जी खारिज कर दी कि उसने मानसिक क्रूरता को पर्याप्त रूप से साबित नहीं किया है. फिर प्रशांत ने फैसले के खिलाफ HC का रुख किया. हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को पलट दिया. हाईकोर्ट ने तलाक को मंजूरी दे दी और प्रशांत को दो महीने के भीतर ईशा को 5 लाख रुपये स्थायी गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया.
अदालत ने क्या कहा?
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पत्नी द्वारा मानसिक क्रूरता के कारण तलाक की अनुमति दे दी. अदालत ने कहा कि पत्नी अपने पति को माता-पिता से अलग रहने पर जोर दे रही थी. यह गलत है. माता-पिता के प्रति बेटे की जिम्मेदारी के सांस्कृतिक महत्व पर जोर देकर कहा कि भारत में बेटों द्वारा पत्नी के कहने पर अपने माता-पिता को छोड़ना प्रथागत नहीं है.
Location :
Raipur,Raipur,Chhattisgarh
First Published :
February 05, 2025, 16:55 IST
पत्नी ने पति को किया इतना तंग, हाईकोर्ट भी देखकर रह गया परेशान..