Agency:Local18
Last Updated:February 05, 2025, 17:02 IST
Gir Cow: बोटाद के पशुपालक लालाभाई मेर के पास 1.5 लाख की एक गिर गाय है. सिर्फ इस एक गाय से उन्हें महीने में 34,000 की आमदनी होती है. जिससे उन्हें बिना नौकरी के अच्छी कमाई होती है.
हाइलाइट्स
- गिर गाय से महीने में 34,000 की आमदनी होती है.
- लालाभाई मेर की गिर गाय की कीमत 1.5 लाख रुपये है.
- गिर गाय का दूध 80 रुपये प्रति लीटर बिकता है.
बोटाद: आज के समय में कई लोग पशुपालन के बिजनेस की ओर रुख कर रहे हैं क्योंकि पशुपालन के बिजनेस से पशुपालकों को लाखों रुपये की कमाई होती है. बोटाद जिले में भी लालाभाई मेर नाम के एक पशुपालक रहते हैं. उनके तबेले में लगभग 15 गाय-भैंस हैं. इनमें से एक गिर गाय ही पशुपालक को सालाना 4 लाख से ज्यादा की कमाई कराती है. जो एक नौकरी करने वाले व्यक्ति के वार्षिक पैकेज के बराबर है. आइए जानते हैं लालाभाई के पास मौजूद गिर गाय की विशेषताएं और कैसे इसको पाल कर आप बहुत ही शानदार कमाई कर सकते हैं…
दूध की बिक्री से महीने में 34,000 की आमदनी
लोकल 18 से बात करते हुए पशुपालक लालाभाई मेर ने बताया, “मेरे पास महंगी गिर नस्ल की गाय है जिसकी बाजार कीमत डेढ़ लाख रुपये है. यह गाय एक बार में 7 लीटर और दो बार में कुल 14 लीटर दूध देती है.
दूध 80 रुपये लीटर के हिसाब से बेचा जाता
बता दें कि गिर जैसी श्रेष्ठ नस्ल की गाय होने के कारण जब डेयरी में इसका दूध भरा जाता है, तो इसमें 6 से 7 तक फैट मिलती है. जिससे फैट ज्यादा होने के कारण कीमत भी अच्छी मिलती है. यह दूध 80 रुपये लीटर के हिसाब से बेचा जाता है. जिससे हर महीने ₹34,000 की आमदनी सिर्फ इस एक गिर गाय से होती है.”
चार बार चारा दिया जाता है और दो बार खली
पशुपालक लालाभाई मेर ने आगे बताया, “इस गाय की दो बार अच्छी तरह से देखभाल की जाती है जिसमें चार बार चारा दिया जाता है और दो बार खली और दाना दिया जाता है. इसके अलावा हर महीने पशु चिकित्सक द्वारा विजिट की जाती है और सभी प्रकार की जांच और स्वास्थ्य चेकअप किया जाता है और नियमित टीकाकरण किया जाता है.”
First Published :
February 05, 2025, 17:02 IST
सरकारी नौकरी ही क्यों? इस नस्ल की गाय पालें और घर बैठे कमाएं 35 हजार रुपये