Last Updated:February 05, 2025, 19:09 IST
महाकुंभ और सीएम योगी आदित्यनाथ पर विवादित बयान देकर सपा नेता सुल्तान बेग चर्चा में आ गए. उनके भड़काऊ बयान पर बीजेपी ने केस दर्ज करवा दिया है, जिसके बाद उनकी तलाश की जा रही है.
![कौन है सुल्तान बेग, जिसे ढूंढ रही यूपी पुलिस, कितने पढ़े-लिखे हैं ये नेता? कौन है सुल्तान बेग, जिसे ढूंढ रही यूपी पुलिस, कितने पढ़े-लिखे हैं ये नेता?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/sultan-beg-2025-02-96d4c8f230d6bfb4c11e49ba549377d3.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
महाकुंभ को लेकर सपा नेता का बयान हो रहा है वायरल (इमेज- फाइल फोटो)
महाकुंभ को लेकर जहां सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा की हरसंभव कोशिश में जुटी है. संगम में अपने पाप धोने आए लोगों के लिए लाखों टॉयलेट्स गए हैं. पीने के पानी का इंतजाम किया गया है. इसके अलावा साफ़-सफाई से लेकर लोगों की मदद के लिए कई कर्मचारी लगाए गए हैं. इन कोशिशों के बीच भी राजनितिक पार्टियां सरकार को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने विवादित बयान दिया है. सुल्तान बेग के बयान को लेकर शेरगढ़ थाने में बीजेपी नेता वीरपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसके बाद से यूपी पुलिस सुल्तान बेग की तलाश में जुट गई है. लेकिन इसी के साथ लोगों की दिलचस्पी ये जानने में जाग गई है कि आखिर सुल्तान बेग कौन है? जिसने सीएम योगी और महाकुंभ पर विवादित बयान दिया है.
ऐसी है पर्सनल लाइफ
सुल्तान बेग का जन्म एक जनवरी 1957 को उत्तर प्रदेश में हुआ था. बात अगर उनकी पढ़ाई-लिखाई की करें तो उन्होंने उत्तराखंड के जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एन्ड टेक्नोलॉजी से साइंस में मास्टर्स किया है. सुल्तान बेग साइंस की पढ़ाई करते-करते अचानक ही राजनीति में आ गए और उसके बाद उन्होंने पीछे पलट कर नहीं देखा.
विवादित रहा है पॉलिटिकल करियर
सुल्तान बेग का पॉलिटिकल करियर काफी विवादित रहा है. तीन बार एमएलए रहे सुल्तान बेग मीरगंज को रिप्रेजेंट करते हैं. समाजवादी पार्टी में उनका बड़ा रुतबा है. पहले भी उन्होंने कई बार बीजेपी पर निशाना साधा है. इस बार महाकुंभ को लेकर उन्होंने जो बयानबाजी की है, उससे बीजेपी पार्टी में आक्रोश देखने को मिल रहा है. अब केस दर्ज होने के बाद पुलिस भी उनकी तलाश में जुट गई है.
First Published :
February 05, 2025, 19:09 IST
कौन है सुल्तान बेग, जिसे ढूंढ रही यूपी पुलिस, कितने पढ़े-लिखे हैं ये नेता?