Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 16:56 IST
aligarh numaish 2025: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कई सालों से नुमाइश लगती है. अलीगढ़ की इस ऐतिहासिक नुमाइश में इस बार लोगों को पहली बार कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जो अभी तक इस मेले में नहीं देखने को मिलता था.
अलीगढ़ नुमाइश में पहली बार बना विदेशी तर्ज पर फिश टनल
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में लगने वाली 150 साल पुरानी ऐतिहासिक अलीगढ़ नुमाइश में दुबई की तर्ज पर फिश टनल बनाया गया है. यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. अलीगढ़ में नुमाइश तो हर साल लगती है लेकिन फिश टनल का आयोजन पहली बार हुआ है. ऐसे में यह स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि यह समुद्र के अंदर होने का अनुभव देता है. भारी संख्या में लोग इसे देखने भी पहुंच रहे हैं.
इस फिश टनल में 25 देशों की विभिन्न प्रजातियों की मछलियां मौजूद हैं. इसमें 5 फीट लंबाई तक की मछलियां तैरती हुई आपको नजर आएंगी. अलीगढ़ की नुमाइश में इस फिश टनल को चेन्नई की एक प्रसिद्ध फर्म द्वारा तैयार किया गया है. स्थानीय प्रशासन ने यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए हैं जिससे कि मनोरंजन के साथ-साथ लोग सुरक्षित भी रहें.
जानकारी देते हुए फिश टनल के मैनेजर सतीश कुमार ने बताया कि यह टनल विदेशी तकनीक और डिजाइनों पर आधारित है. महज़ ₹100 की टिकट में लोग समुद्र के अद्भुत जीवन को करीब से देख सकते हैं. यहां आने वाले लोगों को इस टनल में कश्मीर की बर्फीली ठंड का अनुभव भी होता है. यह हिंदुस्तान की सबसे बड़ी अंडरवाटर टनल है. अलीगढ़ से पहले दिल्ली, चेन्नई और मुंबई में हम यह टनल बना चुके हैं और जहां हमको बहुत अच्छा रिस्पांस भी मिल चुका है. हमारे पास एक फिट से लेकर 5 फीट तक की 100 से अधिक अलग-अलग प्रजातियों की मछलियां हैं.
सतीश कुमार बताते हैं कि इस टनल में जितनी भी मछलियां हैं वह सब विदेशी हैं इंपोर्ट की हुई हैं. इन मछलियों में कई सारी ऐसी प्रजाति हैं जो बहुत खास हैं. जो लोगों ने नहीं देखी होगी वह यहां हमारे पास मौजूद हैं.आपको इन्हें देखने के लिए कहीं विदेश जाने की जरूरत नहीं है और ना ही आपको इसके लिए कोई वीजा या पासपोर्ट लगेगा. आपको इस दुबई की तर्ज पर बनी इस टनल को देखने के लिए दुबई तक जाने की जरूरत नहीं है. हमारे इस फिश टनल में मलेशिया,सिंगापुर और अमेज़न नदी की मछलियां मौजूद हैं. 100 से ज्यादा अलग-अलग प्रजातियों की मछलियां यहां मौजूद हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे इस फिश टनल को देखने के लिए 3 साल से बड़े सभी बच्चे और बड़ों के लिए ₹100 का टिकट है. 3 साल से छोटे बच्चों के लिए मुफ्त है. इसको देखने के लिए आप दिन या रात किसी भी समय यहां आ सकते हैं. समय की कोई पाबंदी नहीं है. लोगों से हमें बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. जो भी इस फिश टनल को देखकर जा रहा है वह तारीफ ही कर रहा है. लोगों से हमें काफी प्यार मिल रहा है.
Location :
Aligarh,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 16:56 IST