बंगाल में निवेश का यह सुनहरा मौका है, ममता दीदी बेहतरीन प्रशासक: मुकेश अंबानी

3 hours ago 1

Last Updated:February 05, 2025, 18:50 IST

मुकेश अंबानी ने बंगाल ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में ममता बनर्जी की प्रशंसा की और रिलायंस के 50,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. उन्होंने बंगाल के विकास और व्यापारिक संभावनाओं पर जोर दिया और ममता बनर्जी को ब...और पढ़ें

 मुकेश अंबानी

बंगाल ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट बुधवार को आयोजित किया गया था.

हाइलाइट्स

  • मुकेश अंबानी ने बंगाल में 50,000 करोड़ निवेश की घोषणा की.
  • अंबानी ने ममता बनर्जी की प्रशंसा की और उन्हें बेहतरीन प्रशासक बताया.
  • रिलायंस का निवेश 2016 से 20 गुना बढ़कर 50,000 करोड़ हुआ.

नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी बुधवार को बंगाल ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में शामिल हुए. आप यहां उनकी पूरी स्पीच पढ़ सकते हैं.

ममता दीदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी,
पश्चिम बंगाल सरकार के सम्मानित मंत्रीगण,
उद्योग जगत के मेरे प्रिय मित्र संजीव गोयनका, हर्ष नेवटिया,
सज्जन जिंदल, संजीव पुरी और सभी उद्योग जगत के साथी,
महिलाओं और सज्जनों,

आप सभी को मेरा सादर अभिवादन.

यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में भाग ले रहा हूं.

सबसे पहले, मैं मां काली के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करता हूं.
साथ ही, मैं इस पवित्र भूमि के महान सपूतों और बेटियों को नमन करता हूं.

स्वामी विवेकानंद से लेकर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर तक…
बंकिम चंद्र चटर्जी से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस तक…
सत्यजीत रे से लेकर हेमंत मुखर्जी तक…

बंगाल हमेशा से आध्यात्म, साहित्य, कला और देशभक्ति की धरती रहा है.
यहां से अनेक क्रांतियां और नवजागरण की लहरें उठी हैं.

अब, बंगाल आर्थिक और व्यापारिक पुनर्जागरण का गवाह बन रहा है.

बंगाल बदल रहा है!
मुझे पश्चिम भारत से होने पर गर्व है, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि अब बंगाल तेजी से व्यापार और अर्थव्यवस्था में अग्रणी बन रहा है.
इस समिट की भव्यता इसी बात का प्रमाण है.

ममता दीदी, मैं आपको और आपकी सरकार को इस अद्भुत समिट के लिए बधाई देता हूं.
हर बार जब मैं यहां आता हूं, मुझे लगता है कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.
लेकिन आप हर बार मुझे गलत साबित कर देती हैं!

आज इस समिट में 20 वैश्विक साझेदार देश शामिल हैं.
इसका मतलब है कि बंगाल का भविष्य उज्ज्वल है.

आज का बंगाल – एक नई उड़ान भर रहा है:
बंगाल का विज़न बड़ा है
बंगाल की महत्वाकांक्षा जबरदस्त है
बंगाल की योजनाओं का क्रियान्वयन शानदार है

बंगाल का मतलब है बिज़नेस! और ममता दीदी का मतलब है बिज़नेस!

ममता दीदी सिर्फ काम की बातें करती हैं और काम दिल से करती हैं.
उन्होंने जो वादा किया, उनकी टीम ने उसे पूरा करके दिखाया.
यही एक सच्चे नेता की पहचान है!

बंगाल में निवेश का सुनहरा समय!
आज भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और बंगाल भी विकास की इस दौड़ में पीछे नहीं है.
बंगाल का भौगोलिक स्थान और मजबूत बुनियादी ढांचा इसे एक बेहतरीन व्यापारिक केंद्र बनाते हैं.
लेकिन सबसे बड़ी ताकत यहां के लोग हैं – मेहनती, प्रतिभाशाली और संस्कारी.

बंगाल ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था (Knowledge Economy) के युग में आगे बढ़ने की पूरी क्षमता रखता है.
जब प्राकृतिक बुद्धिमत्ता (Natural Intelligence) को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से जोड़ा जाएगा, तब बंगाल को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता.

रिलायंस का बंगाल में निवेश
2016 में, जब मैंने इस समिट में पहली बार भाग लिया था, तब रिलायंस का निवेश 2,000 करोड़ रुपये से कम था.
आज, 10 वर्षों से भी कम समय में, यह निवेश 20 गुना बढ़कर 50,000 करोड़ रुपये हो गया है.
और हम इसे इस दशक के अंत तक दोगुना करने की योजना बना रहे हैं.

इस निवेश से
1 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है
बंगाल की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिली है

रिलायंस की 5 प्रमुख प्रतिबद्धताएं
डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और सेवाएं
2016 में Jio ने कोलकाता से अपनी सेवाएं शुरू की थीं, और आज यह भारत की नंबर 1 डिजिटल कंपनी है.
Jio का 5G नेटवर्क पश्चिम बंगाल की 100% आबादी तक पहुंच चुका है.
हम बंगाल का पहला केबल लैंडिंग स्टेशन (Cable Landing Station) दिघा में बना रहे हैं, जिससे डिजिटल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी.
कोलकाता में एक नया AI-रेडी डेटा सेंटर बनाया जा रहा है, जो 9 महीनों में तैयार हो जाएगा.

रिलायंस रिटेल का विस्तार
अभी बंगाल में हमारे 1,300 स्टोर हैं, जो 8 मिलियन स्क्वायर फीट में फैले हुए हैं.
अगले 3 वर्षों में हम 1,700 स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं.
हमारा “New Commerce” मॉडल लाखों किराना दुकानदारों को सशक्त बना रहा है.

बंगाल की हस्तकला और कारीगरी को बढ़ावा
Swadesh Initiative के जरिए बंगाल की बेहतरीन कारीगरी को देश और दुनिया तक पहुंचाया जा रहा है.
अब हम लंदन, न्यूयॉर्क और पेरिस में भी भारतीय कारीगरों के उत्पाद बेचेंगे.
बंगाल की जमदानी, तांत, बालूचरी, मुर्शिदाबाद सिल्क, बिश्नुपुर सिल्क और जूट के उत्पाद अब अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचेंगे.

ग्रीन एनर्जी (स्वच्छ ऊर्जा) में निवेश
2025 के अंत तक, रिलायंस ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बड़ा निवेश करेगा.
हमारा उद्देश्य “सोलर बंगला फॉर सोनार बंगला” को साकार करना है.

कलकत्ता कालीघाट मंदिर के पुनर्निर्माण में सहयोग
रिलायंस फाउंडेशन को कालीघाट मंदिर के जीर्णोद्धार में सहयोग करने का सम्मान मिला है.
ममता दीदी, आपका धन्यवाद कि आपने हमें इस पवित्र कार्य में भाग लेने का अवसर दिया.

बंगाल के साथ रिलायंस का जुड़ाव सिर्फ आर्थिक नहीं, भावनात्मक भी है.
बंगाल में हमने जो निवेश किया है, वह सिर्फ पैसे का निवेश नहीं है, यह हमारे दिल से जुड़ा है.

रिलायंस पश्चिम बंगाल में अब तक का शानदार अनुभव लेकर आगे बढ़ रहा है.
ममता दीदी न सिर्फ एक सशक्त नेता हैं, बल्कि एक बेहतरीन प्रशासक भी हैं.
बंगाल में बिजनेस करने का अनुभव बेहतरीन रहा है.

बंगाल व्यापार के लिए तैयार है!
इसलिए, मैं सभी निवेशकों से अपील करता हूं –
आइए, बंगाल में निवेश कीजिए और बंगाल की आर्थिक तरक्की का हिस्सा बनिए.

और अंत में, ममता दीदी,
रिलायंस हमेशा पश्चिम बंगाल का एक “रिलायबल” (विश्वसनीय) पार्टनर बना रहेगा.

“आपका बंगाल, हमारा भी बंगाल है!”
रिलायंस हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा!

धन्यवाद, दीदी!
धन्यवाद, कोलकाता!
बहुत-बहुत धन्यवाद!

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 05, 2025, 18:50 IST

homebusiness

बंगाल में निवेश का यह सुनहरा मौका है, ममता दीदी बेहतरीन प्रशासक: मुकेश अंबानी

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article