Agency:News18Hindi
Last Updated:February 05, 2025, 19:03 IST
अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. 8 फरवरी को 12:00 AM से 3:00 AM के दौरान बैंक के लाखों ग्राहकों को यूपीआई सर्विस का फायदा उठाने में परेशानी होगी.
नई दिल्ली. देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) के जरिए पैसे भेजने और लेने से हमारा जीवन बहुत आसान हो गया है. किराना वाले से लेकर सब्जी वालों को लोग यूपीआई के जरिए पैसे देते हैं. अब दुनिया के कई देशों में भी यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल हो रहा है. वहीं, देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने यूपीआई ट्रांजैक्शन को लेकर एक जानकारी दी है.
एचडीएफसी बैंक ने अपने लाखों ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है. बैंक ने कहा है कि सिस्टम मेंटेनेंस की वजह से 8 फरवरी 2025 को यूपीआई सर्विस कुछ घंटे के लिए काम नहीं करेगी. बैंक ने कहा कि 8 फरवरी को 12:00 AM से 3:00 AM तक यूपीआई सर्विस काम नहीं करेंगी. इस दौरान बैंक के ग्राहक यूपीआई के जरिए किसी को भी पैसे नहीं भेज पाएंगे.
रुपे क्रेडिट कार्ड से भी नहीं कर पाएंगे यूपीआई पेमेंट
बैंक के मुताबिक, इन डाउनटाइम पीरियड के दौरान एचडीएफसी बैंक के करंट और सेविंग अकाउंट के साथ-साथ रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) के माध्यम से भी फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल यूपीआई ट्रांजेक्शन उपलब्ध नहीं होंगी.
क्या है यूपीआई
डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है. इसके लिए आपको यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे आदि की जरूरत होती है. खास बात है कि यूपीआई आपको स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी इनमें से सिर्फ एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है. UPI 123Pay बटन वाले फोन/फीचर फोन से भी आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 19:03 IST