Last Updated:February 05, 2025, 14:19 IST
इंस्टाग्राम अकाउंट @reena.pal.1656 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसपर लोगों का कहना है कि ये इंदौर का नजारा है, हालांकि, वीडियो किस शहर का है, ये नहीं समझ आ रहा. इस वीडियो में एक दूल्हा-दुल्हन रोड ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दूल्हा ठेले पर दुल्हन को लेकर रोड पर निकला
- वीडियो को 18 लाख व्यूज मिल चुके हैं
- लोग फोटोग्राफर का मजाक बना रहे हैं
आजकल शादियों में या फिर उसके पहले फोटोग्राफी करवाने का ऐसा चलन शुरू हुआ है, जिसने शादी की गंभीरता को जैसे खत्म कर दिया है. प्री-वेडिंग शूट, वेडिंग शूट और अब तो पोस्ट-वेडिंग और मैटर्निटी शूट भी होने लगे हैं. इन फोटोग्राफी सेशन में अक्सर फोटोग्राफर ऊटपटांग आइडिया देते हैं. हाल ही में ऐसे ही एक फोटो सेशन को देखकर लोग खूब मजाक बना रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक दूल्हा, अपनी दुल्हन (Groom instrumentality bride connected cart viral video) को ठेले पर ले जाता नजर आ रहा है. इस हरकत पर लोग जितना दूल्हा-दुल्हन का मजाक बना रहे हैं, उससे ज्यादा फोटोग्राफर का मजाक बना रहे हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट @reena.pal.1656 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसपर लोगों का कहना है कि ये इंदौर का नजारा है, हालांकि, वीडियो किस शहर का है, ये नहीं समझ आ रहा. इस वीडियो में एक दूल्हा-दुल्हन रोड पर टहल रहे हैं. पर हैरानी इस बात की है कि दूल्हा एक ठेले को धक्का दे रहा है और उसपर उसने अपनी दुल्हन को बिठाया है.
ठेले पर दुल्हन को लेकर निकला दूल्हा
एक जगह पर वो ठेले की जगह ट्रॉली चला रहा है और पीछे उसकी दुल्हन बैठी है. ये कपल रोड पर ठेला लेकर निकला तो लोग भी उन्हें हैरान होकर देखने लगे. रोड पर काफी भीड़भाड़ भी नजर आ रही है. ये तो देखकर ही आपको समझ आ जाएगा कि कपल ये सब काम फोटोग्राफर के कहने पर कर रहे होंगे. ये असली में एक दूसरे से ही शादी करने जा रहे हैं या नहीं, ये कहना मुश्किल है. या फिर दोनों सिर्फ मॉडल हैं और फोटो खिंचवाने के लिए ऐसा कर रहे हैं…ये भी मुमकिन है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 18 लाख व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक व्यक्ति ने कहा- ‘क्या मजबूरी थी भाई!’ वहीं एक ने कहा- भाई ज्यादा नेगोशिएट कर लिया क्या? एक ने कहा- ये दुल्हन को ठेले पर बेचने निकला है क्या? एक ने कहा कि पत्नी को फोटोग्राफर से बहुत गाली सुननी पड़ रही होगी.
First Published :
February 05, 2025, 14:19 IST
ठेले पर अपनी दुल्हन लेकर रोड पर निकला दूल्हा, भीड़ के बीच देखकर चौंके लोग!