Last Updated:February 05, 2025, 17:29 IST
ट्विटर अकाउंट @LalitaRawat_07 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक दूल्हा अपनी शादी में नाचता दिख रहा है. वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया- "इस दूल्हे को जिसने भी उकसाया है उसे पाप लगेगा!" दरअसल, द...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दूल्हे का डांस वीडियो वायरल हो रहा है
- दूल्हे की हरकत से दुल्हन शर्मिंदा हो गई
- वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं
सेलिब्रिटीज ने अपनी शादी में जब से डांस करना शुरू किया, आम जनता भी उनकी नकल कर के वैसा ही करने लगी. अब तो आलम ये हो गया है कि हर दूल्हा-दुल्हन खुद को हीरो-हिरोइन समझकर अपनी शादी में डांस करना चाहता है. ये सही है या गलत, ये तो आपको तय करना है, पर शादी के डांस के दृश्य कई बार काफी मजेदार पलों को जन्म देते हैं. इन दिनों एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा अपनी ही शादी के स्टेज पर डांस (Groom creation connected signifier video) करता नजर आ रहा है. बड़ी मुश्किल से वो बैठता है, मगर फिर सबके सामने एक ऐसी हरकत करता है, जिसकी वजह से दुल्हन भी शर्मिंदा हो जाती है.
ट्विटर अकाउंट @LalitaRawat_07 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक दूल्हा अपनी शादी में नाचता दिख रहा है. वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया- “इस दूल्हे को जिसने भी उकसाया है उसे पाप लगेगा!” दरअसल, दूल्हा बहुत अच्छे से नहीं डांस कर पा रहा है. इस वजह से वो हंसी का पात्र बन रहा है. उसे देखकर दुल्हन भी कुछ असहज नजर आ रही है, मगर वो ज्यादा कुछ प्रतिक्रिया नहीं दे पा रही है.
इस दूल्हे को जिसने भी उकसाया है उसे पाप लगेगा 🤣 pic.twitter.com/QSCUKzq3mP
— Lalita Rawat (@LalitaRawat_07) February 4, 2025
दूल्हे ने स्टेज पर किया डांस
वीडियो में दूल्हा, ‘तेरे वास्ते फलक से मैं…’ गाने पर डांस कर रहा है. उसके स्टेप्स बड़े ही मजेदार हैं. हालांकि, लोग उसके लिए जमकर तालियां बजा रहे हैं और शोर मचा रहे हैं. कुछ देर बाद वो बैठ जाता है और फिर दुल्हन को देखने लगता है. उसके बाद वो अचानक सोफे पर ही दुल्हन की गोद में सिर रखकर लेट जाता है. लड़की शर्मिंदा होती दिखाई दे रही है. लोग उनके ऊपर फूलों की बारिश कर रहे हैं. पर दूल्हा यहीं नहीं रुकता है. उसके बाद उसने दुल्हन को भी खड़ा किया और उसको भी साथ में नचाने लगा.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- इसके लिए गरुड़ पुराण में अलग से सजा है! एक ने कहा- अच्छा है, मेरी शादी भले टाइम पर हो गई, क्योंकि तब ये सब कुछ नहीं हुआ करता था. एक ने कहा कि ये करने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत है.
First Published :
February 05, 2025, 17:29 IST
स्टेज पर नाचने लगा दूल्हा, बड़ी मुश्किल से बैठा, फिर सबके सामने की ऐसी हरकत!