Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 05, 2025, 14:17 IST
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले से हैरान करने वाला खबर सामने आई है. यहां 3 शख्स शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे. पहचान बताने के बाद भी पुलिस वाले अकड़ दिखाते रहे. जब तीनों छूटे, एसपी ऑफिस तक खचाखच भीड़ लग गई.
![शिकायत लेकर थाने पहुंचे 3 शख्स, पहचान बताने पर भी अकड़ दिखाते रहे पुलिसवाले शिकायत लेकर थाने पहुंचे 3 शख्स, पहचान बताने पर भी अकड़ दिखाते रहे पुलिसवाले](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Dungarpur-2-2025-02-474923a7bc09192742dcdf549877c73c.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दोवडा थाने के 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.
डूंगरपुरः राजस्थान के डूंगरपुर जिले में 5 पुलिसवालों को अकड़ दिखाना भारी पड़ गया. तीन शख्स शिकायत लेकर थाने पहुंचते थे. उन्होंने अपनी समस्या बताई और शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. लेकिन पुलिस वाले अकड़ दिखाते रहे. इतना ही नहीं बल्कि पहचान बताने पर तो, तीनों के कपड़े उतरवाकर हवालात में डाल दिया. उनकी जोरदार पिटाई तक कर डाली. थाने से छूटते ही तीनों ने जब अपनी पॉवर दिखाई तो हंगामा मच गया. भारी भीड़ के आने से पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय खचाखच भर गया.
डूंगरपुर जिले के दोवडा थाने के 5 पुलिसकर्मियों की दबंगई का मामला सामने आया है. फलोज पंचायत के पूर्व उपसरपंच सहित तीन लोगों ने दोवडा थाने के 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ बेवजह उनके साथ मारपीट के आरोप लगाए हैं. वहीं पीड़ित लोगों ने एसपी को परिवाद सौपकर न्याय की गुहार लगाई है. डूंगरपुर जिले के फलोज पंचायत के पूर्व उपसरपंच विरमल परमार ने बताया कि खजुरिया निवासी अनिल भगोरा ने 31 जनवरी को पीएम आवास की राशि के संबंध में उसके साले लक्ष्मण अहारी के खिलाफ एक रिपोर्ट दोवडा थाने में दी थी.
रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद दोवडा थाने के कांस्टेबल प्रकाश पाटीदार ने लक्ष्मण को फोन करके थाने पर आने के लिए कहा था. जिस पर पूर्व उपसरपंच विरमल अपने साले लक्ष्मण और एक अन्य साथी भीमचंद के साथ दोवडा थाने पर 31 जनवरी को गए थे. इस दौरान प्रकाश पाटीदार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. तीनों के कपड़े उतरवाकर हवालात में डाल दिया. इसके बाद पुलिसकर्मी प्रकाश पाटीदार, सुरेश, महेश पाटीदार और एक अन्य पुलिसकर्मी ने उनके साथ जमकर मारपीट की.
आरोप है कि गिरेबान पकड़ने का झूठा मामला दर्ज करके हमें पाबंद करवा कर छोड़ दिया था. इसके बाद तीनों ने अपना इलाज करवाया और 2 फरवरी को पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट देने के लिए दोवडा थाने में गए, लेकिन दोवडा थाना पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नहीं ली. जिसके बाद पीड़ित तीनों लोगों ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी को परिवाद सौंपा. उनकी साथ बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे. मामले की जांच करवाकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है.
Location :
Dungarpur,Rajasthan
First Published :
February 05, 2025, 14:17 IST