सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां सुबह से लेकर शाम तक तरह-तरह के पोस्ट देखने को मिलते हैं। कुछ पोस्ट ऐसे होते हैं जिसमें लड़ाई और जुगाड़ के वीडियो नजर आते हैं तो कुछ पोस्ट में मजेदार और हंसा देने वाली तस्वीरें दिखाई देती है। आज के समय में वो हर इंसान जो स्मार्ट फोन चलाता है, वो सोशल मीडिया पर है। आप भी शायद सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर होंगे और अगर ऐसा है तो फिर उन सभी तरह के पोस्ट को आप भी देखते ही होंगे। हर स्क्रोल के बाद कुछ नया और अलग देखने को मिल ही जाता है जिसका अंदाजा इंसान ने पहले नहीं लगाया होता है। अभी भी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल फोटो में क्या है ऐसा?
आप सभी के घर पर हर साल शादी के सीजन में कई कार्ड्स आते होंगे। हर कार्ड एक दूसरे से अलग होता होगा मगर उन सभी पर एक बात सेम होती होगी कि आपको सपरिवार शादी में बुलाया गया है। मगर अभी वायरल हो रही फोटो में एक ऐसा कार्ड नजर आया जिसमें बिल्कुल उल्टा लिखा हुआ है। इस कार्ड पर किसी दीपेंद्र शुक्ला का नाम लिखा हुआ है और उसके नीचे लिखा है, 'ध्यान रहे- सपरिवार नहीं आना है।' मतलब जिसने कार्ड भेजा है, उसने साफ-साफ सपरिवार आने के लिए मना कर दिया है। आमतौर पर ऐसा कोई नहीं करता है और यही कारण है कि यह फोटो वायरल हो रही है।
यहां देखें वायरल फोटो
आपने अभी जो फोटो देखी उसे इंस्टाग्राम पर laughing_train_media नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को काफी लोगों ने देखा और लाइक किया है। फोटो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बुलाते हैं मगर जाने का नहीं। दूसरे यूजर ने लिखा- शुक्ला जी आपकी इतनी बेइज्जती। तीसरे यूजर ने लिखा- कोविड की वजह से। एक अन्य यूजर ने लिखा- बुलाता है भाई एक केस देखे हैं मह ऐसा। वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि इसे बाद में लिखा गया है।
ये भी पढ़ें-
काली हो जाऊंगी... बच्ची की मासूमियत ने जीता लोगों का दिल, देखें Video
लड़की है कुछ भी कर सकती है! स्कूटी चलाती लड़की का Video देख लोग ले रहे हैं मजे, जानें क्यों