Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 05, 2025, 12:03 IST
Prime Minister Dialysis Program: प्रधानमंत्री डायलिसिस कार्यक्रम के तहत बिहार के सभी जिलों में जरूरतमंद मरीजों को डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है. जहानाबाद के सदर अस्पताल में मरीजों को यह सुविधा मिल रही है. फ्र...और पढ़ें
डायलीसिस क्लिनिक के अंदर की तस्वीर
हाइलाइट्स
- प्रधानमंत्री डायलिसिस कार्यक्रम के तहत मुफ्त डायलिसिस सुविधा.
- आयुष्मान कार्ड या राशन कार्ड से मुफ्त डायलिसिस.
- जहानाबाद सदर अस्पताल में 24 घंटे डायलिसिस सेवा.
जहानाबाद. प्रधानमंत्री डायलिसिस कार्यक्रम के तहत बिहार के सभी जिलों में जरूरतमंद मरीजों को डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है. जिला में डायलिसिस की सुविधा शुरू हो जाने से मरीज को काफी सहूलियत हो रही है. उन्हें पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 306 डायलिसिस मशीन एक्टिव मोड में है.
डायलिसिस सेंटर जिलों में खुल जाने से किडनी के मरीजों को अब पटना नहीं जाना पड़ रहा है. प्रदेश में अभी दो एजेंसी नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विस प्राइवेट लिमिटेड और अपोलो डायलिसिस सर्विसेज मरीज को डायलिसिस की सुविधा दे रही है.
नेफ्रोलॉजिस्ट की सलाह पर करते हैं डायलिसिस
जहानाबाद के सदर अस्पताल में अपोलो डायलिसिस सेंटर खुला हुआ है. इसकी शुरुआत हो जाने से जिले में किडनी के मरीजों को पटना जाने की जरूरत खत्म हो गई है. यहां पर इन मरीजों को आसानी से डायलिसिस का इलाज हो पा रहा है. डायलिसिस इनचार्ज राजू ने लोकल 18 को बताया कि यहां कोई भी मरीज आते हैं तो उनका सबसे पहले डॉक्टर की जो सलाह होती है, उसे देखते हैं. नेफ्रोलॉजिस्ट जो सलाह देते हैं, उसी अनुसार डायलिसिस करते हैं. इस दौरान मरीज से राशन कार्ड की मांग करते हैं, ताकि उनका फ्री में डायलिसिस हो जाए.
24 घंटे खुला रहता है सेंटर
डायलिसिस इनचार्ज के मुताबिक, आयुष्मान कार्ड या फिर राशन कार्ड मुहैया कराने के बाद मरीज का फ्री में ही डायलिसिस किया जाता है. मरीज एडमिट लेने से पहले कुछ प्रक्रिया होती है, जिसके तहत उनका भर्ती लेते हैं. जब तक कोई किडनी के डॉक्टर से दिखा कर मरीज यहां नहीं आते हैं, तब तक उनका इलाज नहीं कर सकते हैं. डायलिसिस के दौरान कुछ दवाई फ्री में देते हैं. इन दवाओं की बाजार में कीमत 800 रुपए से 900 रुपए तक होती है. इस दवाई से मरीज के शरीर में खून बनता है. यहां दो हाउसकीपिंग स्टॉफ है. कुल कर्मचारियों की संख्या 8 हैं. 24 घंटे और सातों दिन यह सेवा दी जाती है. हालांकि, कभी कभी यह जरूरत के हिसाब से साफ-सफाई को लेकर बंद रहता है.
मुफ्त में मल रही डायलिसिस की सुविधा
डॉ. फैयाज अहमद ने बताया कि यहां जो मरीज आते हैं, वे सभी किडनी फेल्योर आते हैं. डायलिसिस के दौरान किसी भी तरह की परेशानी होती है तो, उनका इलाज यहां के डॉक्टर के द्वारा की जाती है. 4 घंटे तक डायलिसिस की सेवा प्रदान की जाती है. यहां डायलिसिस कराने पहुंचे मरीजों ने कहा कि मुफ्त में सेवा दी जा रही है. काफी अच्छा लग रहा है और पैसों की काफी बचत हो रही है. अलग-अलग गांव से यहां मरीज डायलिसिस करवाने आए हुए थे. एक मरीज ने बताया कि यहां हम डेढ़ साल से इलाज करवा रहे हैं.
Location :
Jehanabad,Bihar
First Published :
February 05, 2025, 12:03 IST