Agency:News18Hindi
Last Updated:February 05, 2025, 14:05 IST
Kash Patel Girlfriend: काश पटेल को डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई का डायरेक्टर बनाने के लिए नामांकित किया गया है. उनकी सीनेट सुनवाई हुई, जिसके बाद अब उनकी गर्लफ्रेंड चर्चा में हैं. काश पटेल की गर्लफ्रेंड कंट्री म्यूजि...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- काश पटेल एफबीआई डायरेक्टर के लिए नामांकित हुए
- एलेक्सिस विल्किंस, कंट्री म्यूजिक स्टार, काश पटेल की गर्लफ्रेंड हैं
- विल्किंस ने रिपब्लिकन प्रतिनिधि की प्रेस सचिव के रूप में जॉब शुरू की
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई चीफ के लिए काश पटेल का नामांकन किया है. सीनेट के सामने वह एक सुनवाई में प्रस्तुत हुए. इस दौरान उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद थे. ट्रंप समर्थक और वकील अलीना हबा, पटेल की बहन और उनके माता-पिता सुनवाई में शामिल होने के लिए भारत से आए थे. लेकिन इस दौरान पटेल के पीछे बैठी एक ग्लैमरस महिला चर्चा में है. इस महिला की पहचान पटेल की गर्लफ्रेंड के रूप में हुई है. यह कंट्री म्यूजिक सिंगर एलेक्सिस विल्किंस (26) हैं. काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद विनोद पटेल है, जो एफबीआई के पहले हिंदू भारतीय अमेरिकी डायरेक्टर बनकर इतिहास रचेंगे. उनकी उम्र 44 साल है.
पटेल अपनी 18 साल छोटी गर्लफ्रेंड विल्किंस से अक्टूबर 2022 में एक कंजर्वेटिव इवेंट में मिले थे. डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2023 में उन्होंने डेटिंग शुरू की. सीनेट सुनवाई के बाद पटेल को लेकर यह सर्च किया गया कि क्या वह सिंगल हैं? पटेल ने कभी शादी नहीं की है, लेकिन वह विल्किंस के साथ दो साल से ज्यादा समय से रिश्ते में हैं. दोनों के रिश्तों को लेकर गंभीरता देखी जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों अब साथ में रहने की योजना बना रहे हैं. हालांकि विल्किंस ने अपने कंट्री म्यूजिक करियर छोड़ने का इरादा नहीं किया है, लेकिन उन्होंने कैपिटल हिल पर रिपब्लिकन प्रतिनिधि एबे हमादेह की प्रेस सचिव के रूप में जॉब शुरू की है.
And truthful the marathon play begins pic.twitter.com/UZsAHUG9fp
— Alexis Wilkins (@AlexisWilkins) January 18, 2025
कौन हैं विल्किंस?
विल्किंस का ज्यादातर बचपन अर्कांसस में बीता, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड में भी समय बिताया. नैशविले की कंट्री म्यूजिक आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने ली ग्रीनवुड और सारा इवांस के टूर में ओपनिंग की है. इसके अलावा उन्होंने जो निकोल्स, एरोन लुईस, कर्टिस ग्राइम्स और रेलिन जैसे कलाकारों के साथ काम किया है. एक स्वतंत्र संगीत कलाकार के रूप में उनके गाने आईट्यून में टॉप-10 में भी पहुंचे. वह वारियर राउंड्स नामक समूह के साथ काम करती हैं जो पूर्व सैनिकों (वेटरन्स) के साथ गाने लिखता है, लेकिन वह अभी तक किसी रिकॉर्ड लेबल से जुड़ी नहीं हैं.
वेटरन्स से जुड़ी हैं विल्किंस
उनके काम दिखाते हैं कि वेटरन्स से जुड़ा मुद्दा उनके दिल के बेहद करीब है. उन्होंने वेटरन्स अफेयर्स अस्पतालों में मरीजों के लिए गाने गाए हैं. वहीं वह स्टैंड नाम का एक प्रोजेक्ट चलाती हैं, जो वेटरन्स को मदद पहुंचाने के लिए है. संगीत के अलावा विल्किंस ने हाल के वर्षों में कंजर्वेटिव हलकों में प्रमुखता हासिल की है. वह कई दक्षिणपंथी नॉनप्रॉफिट से भी जुड़ी हैं. इसके अलावा वह NRA कंट्री प्रोग्राम का हिस्सा हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 14:05 IST