Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 05, 2025, 14:08 IST
Pan Masala Ban: वर्ल्ड कैंसर दिवस के मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने पान मसाला को बैन करने की घोषणा की है. आइए जानते हैं इस घोषणा के बाद क्या है बोकारो की जनता की राय.
लोगों कि तस्वीर
हाइलाइट्स
- झारखंड में पान मसाला बैन की घोषणा की गई.
- जनता ने स्वास्थ्य मंत्री के निर्णय का समर्थन किया.
- पान मसाला बैन से स्वच्छता और स्वास्थ्य में सुधार की उम्मीद.
कैलाश कुमार, झारखंड: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने हाल ही में कैंसर दिवस के मौके पर सादा पान मसाला बैन करने की घोषणा की. इस निर्णय को लेकर लोकल 18 की टीम ने बोकारो के नागरिकों से उनकी राय जानी.
जनता की प्रतिक्रियाएँ
शिव कुमार सिंह (सेक्टर 8)
मैं स्वास्थ्य मंत्री के निर्णय से पूरी तरह सहमत हूँ क्योंकि हर साल पान मसाला और गुटखा के सेवन से हजारों लोगों की कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से मृत्यु हो जाती है. अगर यह प्रतिबंध सही तरीके से लागू हुआ तो इसका सकारात्मक असर पूरे समाज पर पड़ेगा.
पवन दास (सेक्टर 8)
पान मसाला और गुटखा का बैन तभी प्रभावी होगा, जब सरकार गुटखा कंपनियों और होलसेल विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई करेगी. इसके अलावा, गुटखा और पान मसाला बेचने वाले दुकानदारों को चाहिए कि वे अन्य खाद्य उत्पादों की बिक्री करके अपनी जीविका चलाएँ.
अशोक कुमार सिंह (सेक्टर 8)
यह स्वास्थ्य मंत्री का सही निर्णय है क्योंकि आजकल नई पीढ़ी के युवा गुटखा और पान मसाले की लत में फँस रहे हैं. इससे हमारा देश का भविष्य खतरे में पड़ सकता है. यदि युवा स्वस्थ रहेंगे, तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा.
मनोज कुमार (सेक्टर 4G)
यह निर्णय बहुत अच्छा है क्योंकि गुटखा और पान मसाला खाने वाले अक्सर सार्वजनिक स्थानों और अस्पतालों में थूककर गंदगी फैलाते हैं. इससे सफाई में हर साल लाखों रुपये खर्च होते हैं. इसके अलावा, गुटखा खाने वालों के मुंह से बहुत दुर्गंध आती है, जिससे आसपास के लोगों को असुविधा होती है.”
सुमित कुमार (सेक्टर 4)
यह बहुत ही अच्छा निर्णय है और इसे पूरे देशभर में लागू किया जाना चाहिए. इससे स्वच्छता और सफाई को लेकर लोग अधिक सजग होंगे, जिससे देश में स्वच्छता अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा.
Location :
Bokaro,Jharkhand
First Published :
February 05, 2025, 14:08 IST