Last Updated:February 05, 2025, 14:08 IST
Santan Gopal Mantra: संतान गोपाल मंत्र का जाप संतान प्राप्ति के लिए एक अचूक उपाय है. यह मंत्र भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है और इसका जाप करने से दंपतियों को संतान का आशीर्वाद मिलता है. इस मंत्र का जाप नियमित रूप...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- संतान गोपाल मंत्र संतान प्राप्ति के लिए अचूक उपाय है.
- मंत्र का जाप नियमित रूप से और विधिपूर्वक करें.
- मंत्र जाप के साथ स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं.
Santan Gopal Mantra: संतान गोपाल मंत्र भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित एक शक्तिशाली मंत्र है. यह मंत्र उन दंपतियों के लिए विशेष रूप से फलदायी है जो संतान प्राप्ति की कामना रखते हैं. इस मंत्र का जाप करने से न केवल संतान की प्राप्ति होती है बल्कि स्वस्थ और गुणवान संतान का आशीर्वाद भी मिलता है. इस मंत्र का महत्व और इसे करने की विधि के बारे में अधिक जानकारी दे रहे हैं बिहार के पंडित अनिल शर्मा.
संतान गोपाल मंत्र:
“ॐ क्लीं देवकीसुत गोविन्दो वासुदेव जगत्पते देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः”
अर्थ: हे देवकी नंदन, हे गोविंद, हे वासुदेव, हे जगत के स्वामी, मुझे पुत्र प्रदान करें. मैं आपकी शरण में आया हूं.
मंत्र जाप की विधि: सर्वप्रथम स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें. भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें. धूप, दीप, नैवेद्य आदि से भगवान का पूजन करें. तुलसी की माला से संतान गोपाल मंत्र का जाप करें. मंत्र का जाप करते समय मन को शांत और एकाग्र रखें. मंत्र का जाप नियमित रूप से करें.
मंत्र जाप का समय: संतान गोपाल मंत्र का जाप सुबह या शाम को किया जा सकता है. आप अपनी सुविधानुसार कोई भी समय चुन सकते हैं.
सही उपाय
संतान गोपाल मंत्र का जाप करते समय पूर्ण श्रद्धा और विश्वास रखें. मंत्र का जाप नियमित रूप से करें.
मंत्र जाप के साथ-साथ स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं. तनाव से दूर रहें. अपने आहार में पौष्टिक भोजन शामिल करें. अगर कोई स्वास्थ्य समस्या हो तो चिकित्सक से परामर्श करें.
संतान गोपाल मंत्र के लाभ:
- संतान प्राप्ति में सहायक.
स्वस्थ और गुणवान संतान का आशीर्वाद. - पारिवारिक जीवन में सुख-शांति.
- मानसिक शांति और एकाग्रता में वृद्धि.
विशेष:
संतान गोपाल मंत्र का जाप एक शक्तिशाली उपाय है लेकिन यह केवल एक साधन है. संतान प्राप्ति के लिए आपको अन्य प्रयास भी करने चाहिए. अगर आप किसी स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित हैं तो चिकित्सक से परामर्श करना आवश्यक है.
First Published :
February 05, 2025, 14:08 IST