खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से हैं, जिनकी लाखों में फैन फॉलोइंग है। अक्सर खेसारी किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। पिछले दिनों वह आकांक्षा पुरी के साथ अपने वीडियो को लेकर चर्चा में थे, जिसे लेकर उन्हें ट्रोल्स ने निशाने पर ले लिया था। लेकिन, भोजपुरी सुपरस्टार ने एक बात साफ कर दी कि उन्हें ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता। खेसारी ने भोजपुरी इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने दिए हैं। काफी साल पहले उनका एक गाना ‘नून रोटी खाएंगे’ रिलीज हुआ था जो आज भी चर्चा में बना हुआ है।
नून रोटी गाने के व्यूज
खेसारी लाल यादव के गानों की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनका कोई भी गाना रिलीज होते ही हर तरफ छा जाता है। पांच साल पहले खेसारी लाल यादव का गाना नून रोटी खाएंगे यूट्यूब पर जारी किया गया था, जो अब भी यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। पांच साल पहले रिलीज हुए इस गाने ने यूपी, बिहार ही नहीं पूरी दुनिया से खूब प्यार मिला था। इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 93 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और आज भी गाना जमकर वायरल हो रहा है।
यूपी-बिहार नहीं, पूरे देश में छाया ये गाना
इस गाने के सिंगर की बात करें तो ये सुपरहिट सॉन्ग खुद खेसारी लाल ने गाया है। ये गाना प्रेमिका मिल गईल एल्बम का गाना है। सुपरहिट गाने के बोल कुछ इस तरह हैं- ‘सबके डर से हुए है फरार, अब छपरा लवट के ना जाएंगे, ठीक है... नून रोटी खाएंगे, जिनगी संघई बिताएंगे।’ ये गाना कोरोना के दौरान लोगों की जुबान पर छाया हुआ था। इस गाने का म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है और बोल प्यारेलाल कवि ने लिखे हैं।
खेसारी लाल का स्ट्रगल
खेसारी आज के समय में काफी बड़े स्टार हैं, लेकिन एक समय वो भी था जब वह सड़कों पर लिट्टी-चोखा बेचकर गुजारा करते थे। खुद खेसारी भी कई बार अपने स्ट्रगल के बारे में कई बार बात करते देखे जा चुके हैं। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी किस्मत बदली और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार बने। वह एक अच्छे सिंगर होने के साथ-साथ डांसर और एक्टर भी हैं।