Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 14:02 IST
Kangra News: धर्मशाला के एनसीओई कबड्डी खिलाड़ियों ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर हिमाचल का नाम रोशन किया. खिलाड़ियों ने सरकार से स्थायी नौकरी की मांग की है, वहीं डीसी कांगड़ा ने ...और पढ़ें
डीसी कांगड़ा के साथ विजेता खिलाड़ी
हाइलाइट्स
- डीसी कांगड़ा ने खिलाड़ियों को नौकरी का आश्वासन दिया.
- हिमाचल सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कदम उठा रही है.
- एनसीओई धर्मशाला की टीम ने लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीता.
कांगड़ा. हिमाचल प्रदेश धर्मशाला स्थित स्पोटर्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस (एनसीओई), धर्मशाला की खिलाडिय़ों ने तीसरी बार भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए जीत की परंपरा को बरकरार रखा है. हिमाचल की टीम में कमान संभालते हुए और मुख्य भूमिका निभाते हुए एनसीओई धर्मशाला के कबड्डी खिलाडिय़ों ने लगातार तीन बार स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय खेलों में अपना दबदबा कायम रखा है. एनसीओई धर्मशाला की पांच कबड्डी खिलाड़ी पुष्पा राणा कप्तान, ज्योति, अंशुल, चंपा और भावना, जो हिमाचल प्रदेश महिला कबड्डी टीम की सदस्य थीं. इन्होंने हरिद्वार उत्तराखंड (यूके) में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता है.
यह है खिलाड़ियों को मांगें
खिलाड़ियों की मांग है कि हिमाचल सरकार उन्हें अच्छी नौकरी दे. जिससे वह अपने भविष्य को सुनहरा बना पाएं. कबड्डी खिलाड़ी ज्योति बोलीं कि हम बहुत मेहनत करके पदक लाते हैं, और यह एक दो दिन की नहीं, सालों की मेहनत है. खिलाड़ी अपना पूरा जीवन देश ओर प्रदेश के नाम कर देते हैं. ऐसे में सरकार द्वारा उन्हें अच्छी नौकरी दी जानी चाहिए. ताकि आगे भी बच्चे खेलों में आएं. अगर खिलाड़ियों को अच्छी नौकरी नहीं दी जाएगी तो भविष्य में बच्चे क्यों ही मेहनत करेंगे.
डीसी कांगड़ा ने दिया आश्वासन
खिलाड़ियों को लेकर डीसी कांगड़ा ने कहा कि हिमाचल सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कई कदम उठा रही है. खिलाड़ियों की डाइट मनी भी बढ़ा दी गई है और भविष्य में खिलाड़ियों को अच्छी नौकरी भी प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने प्रदेश नाम रोशन किया है. उम्मीद है इसी तरह वह विश्व स्तर पर एशियन गेम्स ओलंपिक्स में और इंटरनेशनल लेवल पर भी देश का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने कहा बतौर प्रशासनिक अधिकारी जो भी हम मदद कर पाएंगे, वह मदद खिलाड़ियों तक पहुंचाई जाएगी.
आपको बता दें कि पहले भी एनसीओई के खिलाड़ी कई स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 14:02 IST