Last Updated:February 05, 2025, 15:58 IST
अभिषेक शर्मा को आईसीसी रैंकिंग में काफी फायदा पहुंचा है. अब वह पहले स्थान पर पहुंचने से सिर्फ एक कदम दूर रह गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले अभिषेक शर्मा 40वें पायदान पर थे. दो धमाकेदार पारियों के दमपर अ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अभिषेक शर्मा ICC रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे.
- इंग्लैंड के खिलाफ 135 रन की खेली थी धमाकेदार पारी.
- अभिषेक ने रैंकिंग में लगाई 38 पायदान की छलांग.
नई दिल्ली. अच्छे प्रदर्शन के बाद तालियां और फिर उसका रिवॉर्ड मिल जाए तो वो किसी भी युवा खिलाड़ी के आत्मविश्वास को आसमान पर पहुंचा देती है .आईसीसी की जारी रैंकिंग के बाद भारत के धमाकेदार ओपनर अभिषेक शर्मा कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे होंगेइंग्लैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन से अभिषेक को आईसीसी टी20 रैंकिंग में काफी फायदा पहुंचा है. वह सीधा 38 पायदान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
इससे पहले अभिषेक आईसीसी टी20 रैंकिंग में 40वें पायदान पर थे, लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद वह रैंकिंग में दूसरे पायदान पर आ गए हैं. अभिषेक ने 829 की रेटिंग हासिल कर ली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड रैंकिंग में अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. हेड के पास 855 की रेटिंग मौजूद है.
रैंकिंग में छाए अभिषेक
.बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 में शानदार पारी खेलते हुए 54 गेंदों में 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से 135 रन स्कोर किए थे. इस पारी के बाद बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा रैंकिंग में तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं. तिलक एक पायदान नीचे गए हैं. उनकी रेटिंग 803 है. फिर इंग्लैंड के फिल सॉल्ट चौथे और भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पांचवें पायदान पर हैं. सॉल्ट की रेटिंग 798 और सूर्या की 738 है. मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पारी के जरिए अभिषेक ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक और शतक लगाने का काम किया था. उन्होंने 17 गेंदों में अर्धशतक और 37 गेंदों में शतक पूरा किया था. मुकाबले में अभिषेक ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल किया था. उन्होंने 1 ओवर में 2 विकेट भी चटकाए थे. कुल मिलाकर अभिषेक इस वक्त भारतीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा चर्चा में है.
अभिषेक शर्मा का छोटा करियर बड़ा धमाका
युवराज के शिष्य अभिषेक शर्मा भारत के लिए सिर्फ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल रहे हैं. अभिषेक ने जुलाई, 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले के जरिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 16 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 33.43 की औसत और 193.84 के स्ट्राइक रेट से 535 रन बना लिए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 135 रनों का रहा है. अभिषे्क जिस अंदाज में इन दिनों बल्लेबाजी कर रहे है वो एक अलग तरीके का ट्रेंड सेट कर रहा है. स्पिन और पेस को समान अधिकार से खेलने वाले शर्मा जी सिक्सर लगाने में भी अपने साथ के खिलाड़ियों से आगे निकलते नजर आ रहे है और वो दिन दूर नहीं जब वो टी-20 की सर्वोच्च रैंकिंग पर बैठे नजर आए.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 15:58 IST