Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 05, 2025, 17:58 IST
Muzaffarpur Airport: मुजफ्फरपुर के सांसद व केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री इसको लेकर भूमि अधिग्रहण में देरी की बात कह रहे हैं. वहीं इसी बीच अब बिहार के पूर्व मंत्री व मुजफ्फरपुर के पूर्व नगर विधायक सुरेश शर्मा ने...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- आम बजट पेश होने के फिर से मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट को लेकर चर्चा तेज हो गयी है.
- बिहार के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
- 1953 में पताही एयरपोर्ट के लिए करीब 101 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हुआ था.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. केंद्र सरकार की ओर से आम बजट पेश होने के बाद एक बार फिर से मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट को लेकर चर्चाओ का बाजार तेज हो गया है. दरअसल बीते 2 बार से लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट को चालू कराने के दावे के साथ भले ही चुनाव लड़ा गया हो लेकिन अब भी पताही एयरपोर्ट को शुरू करने में कई बाधाएं हैं. मुजफ्फरपुर के सांसद व केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री इसको लेकर भूमि अधिग्रहण में देरी की बात कह रहे हैं. वहीं इसी बीच अब बिहार के पूर्व मंत्री व मुजफ्फरपुर के पूर्व नगर विधायक सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
पूर्व मंत्री व बीजेपी के सीनियर नेता सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट को लेकर कहा कि यहां छोटा एयरपोर्ट नहीं चाहिए, क्योंकि ये भविष्य में नेपाल से लेकर चीन तक का खतरा हम सब पर भी बढ़ सकता है. इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए यहां बड़े एयरपोर्ट की जरुरत है. मुजफ्फरपुर नेपाल बॉर्डर को जोड़ता है, हमारी सुरक्षा इस एयरपोर्ट से जुड़ी हुई है, लोगों को समझना चाहिए.
479 एकड़ जमीन की आवश्यकता
सुरेश शर्मा ने कहा कि छोटा एयरपोर्ट बनाने में ज्यादा जमीन नहीं चाहिए, जल्द हो जाएगा. लेकिन, उत्तर बिहार की सुरक्षा को देखते हुए मुजफ्फरपुर में बड़ा एयरपोर्ट बने यह आवश्यक और इसके लिए ज्यादा जमीन चाहिए. इसके लिए सरकार काम में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार बड़े विमान के रनवे के लिए 479 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. इसके लिए कई बार मंथन भी हुआ. लेकिन जमीन अधिग्रहण नहीं हो पाया.
1953 में 101 एकड़ जमीन का हुआ था अधिग्रहण
बता दें कि 1953 में पताही एयरपोर्ट के लिए करीब 101 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हुआ था. 2023 में एयरपोर्ट का सर्वे करने आयी टीम ने जमीन का सर्वेक्षण करने के बाद चारदीवारी को दुरुस्त करने का सुझाव दिया था. इसके साथ ही बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया था. 1977 में पताही में फ्लाइंग क्लब खुला था. बता दें, इस एयरपोर्ट के खुलने से मुजफ्फरपुर को काफी फायदा मिलेगा.
Location :
Muzaffarpur,Muzaffarpur,Bihar
First Published :
February 05, 2025, 17:58 IST