Last Updated:February 05, 2025, 15:55 IST
Agra News : आगरा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ टीम ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए चेकिंग में जुटी हुई थी. कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर एक शख्स फॉर्च्यूनर कार लेकर खड़ा था. शक होने पर जीआरपी ने उसे टोका और तलाशी देने क...और पढ़ें
आगरा. आगरा में जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गांजा तस्करी के गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. सोमवार को जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने मिलकर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया था और जेल भेजा था. पूछताछ में आगरा के रहने वाले गांजा तस्कर के सरगना का नाम सामने आया था. जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास से सरगना को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 6 किलो गांजा एक फॉर्च्यूनर कार और ढाई लाख रुपये नगद बरामद किए. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, आगरा कैंट जीआरपी और आरपीए क्राइम ब्रांच ने चेकिंग में जुटी हुई थी. कैंट स्टेशन के पास से एक फार्च्यूनर नजर आई. कार की तलाशी के दौरान उसमें करीब 7 किलो गांजा मिला. कार चालक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम धर्मेंद्र यादव उर्फ गोलू बताया. धर्मेंद्र ने बताया कि वह नगला रामबक्श एत्मादपुर का रहने वाला है. सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि वह गांजा तस्करी करने वालों का गैंग चलता है. उसके दो साथी जीआरपी ने पकड़े थे.
इससे पहले, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर सोमवार को जीआरपी टीम ने चेकिंग के दौरान दो युवकों 18.950 किग्रा अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया था. बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3,70,000 रुपये आंकी गई थी. दोनों आरोपी बिहार के गोपालगंज के रहने वाले थे. दोनों की पहचान मासूम अली और अभिषेक पटेल के रूप में हुई थी. इस संबंध में थाना आगरा कैंट पर दोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया ग्या था.
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वो लोग उड़ीसा सम्भलपुर से भास्कर नाम के व्यक्ति से गांजा लाते थे. यहां पर गोलू उर्फ धर्मेन्द्र निवासी ग्राम नगला राम बक्श थाना एत्मादपुर आगरा को बेचते थे. धमेंद्र गांजे को आगरा के अलावा आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था. जीआरपी ने अब धर्मेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है.
Location :
Agra,Agra,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 15:55 IST
स्टेशन के पास फॉच्यूर्नर कार लेकर खड़ा था शख्स, तलाशी लेते ही मची खलबली