Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 12:05 IST
Burhanpur News: एमपी के बुरहानपुर में स्थित देश की एकमात्र जल प्रणाली, कुंडी भंडारा, 80 फीट नीचे जल प्रवाह के साथ पर्यटकों का आकर्षण रही है. हालांकि, लिफ्ट 6 महीने से बंद होने के कारण पर्यटक इसे देख नहीं पा रहे...और पढ़ें
कुंडी भंडारे की लिफ्ट पर लगा है ताला
हाइलाइट्स
- बुरहानपुर की जल प्रणाली कुंडी भंडारा 80 फीट नीचे स्थित है।
- लिफ्ट बंद होने से पर्यटक कुंडी भंडारा नहीं देख पा रहे हैं।
- लिफ्ट चालू करने की मांग से पर्यटक जल प्रणाली देख सकेंगे।
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में देश की एकमात्र ऐसी जल प्रणाली है, जहां 80 फीट नीचे से जल का प्रवाह होता है. इस जल प्रणाली का निर्माण अब्दुल रहीम खानखाना ने करवाया था. आज भी इसमें जल का प्रवाह होता है, लेकिन कुंडी भंडारे की लिफ्ट बंद होने के कारण पर्यटक इसे देख नहीं पा रहे हैं. अब आम लोग जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि लिफ्ट को फिर से चालू किया जाए, ताकि पर्यटक इस अद्भुत जल प्रणाली को अंदर से देख सकें. 80 फीट नीचे लिफ्ट के माध्यम से उतरकर पर्यटक इस जल प्रणाली का आनंद ले सकते हैं, लेकिन लिफ्ट पिछले 6 महीने से बंद है.
लिफ्ट शुरू करने की मांग
लोकल 18 की टीम ने क्षेत्र की अनीता अमर यादव से बात की. उन्होंने कहा, “यह विश्व प्रसिद्ध कुंडी भंडारा है, जिसका निर्माण अब्दुल रहीम खानखाना ने करवाया था. यह एक अद्भुत जल प्रणाली है, जो 80 फीट नीचे से आज भी प्रवाहित होती है, लेकिन यह जल कहां से आता है, आज तक किसी को पता नहीं है. इसे देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं, लेकिन लिफ्ट 6 महीने से बंद होने के कारण पर्यटक निराश होकर लौट जाते हैं. इसलिए हम क्षेत्र के लोग कलेक्टर से मांग करते हैं कि लिफ्ट को फिर से चालू किया जाए ताकि पर्यटक इस जल प्रणाली को देख सकें.
108 कुंडियां
यहां 108 कुंडियां हैं, जिनके माध्यम से जल का प्रवाह होता है. 6 महीने पहले एक कुंडी धंसने के कारण उसमें मलबा भर गया है, जिससे पानी का प्रवाह रुक गया है. पानी अधिक होने के कारण लिफ्ट को बंद कर दिया गया है. यहां करंट फैलने का डर बना रहता है, इसलिए लिफ्ट शुरू नहीं की जा रही है. यदि कुंडियों की सफाई होती है तो जल प्रवाह फिर से शुरू हो जाएगा और पानी भी उतरने लगेगा, जिससे लिफ्ट को चालू किया जा सकेगा. 108 कुंडियों से करीब 10,000 लोग पानी पीते थे, लेकिन अब पानी का प्रवाह रुकने के कारण क्षेत्र में पानी की समस्या भी बन रही है.
Location :
Burhanpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 12:05 IST
MP के बुरहानपुर में छिपा है अनोखी जल प्रणाली का राज, लेकिन लिफ्ट बंद होने...