Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 14:24 IST
Bareilly News: सपा नेता और पूर्व विधायक सुल्तान बेग पर महाकुंभ मेले पर विवादित टिप्पणी के लिए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ. सनातन धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप है. बरेली पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दो ट...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सपा नेता सुल्तान बेग पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
- महाकुंभ पर विवादित टिप्पणी के बाद पुलिस ने दो टीमें बनाई
- सुल्तान बेग की गिरफ्तारी के लिए बरेली पुलिस सक्रिय
रिपोर्ट: रामविलास सक्सेना
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में दो दिन पहले महाकुंभ मेले को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में सपा नेता और पूर्व विधायक सुल्तान बेग के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. शिकायत में उन पर सनातन धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने सुल्तान बेग की तलाश के लिए दो टीमें बनाई हैं.
दो दिन पहले सुल्तान बेग ने महाकुंभ और प्रदेश सरकार को लेकर विवादित बयान दिया था. अब बरेली पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद उनकी तलाश तेज कर दी है. बता दें कि बरेली जिले के पूर्व विधायक और सपा नेता सुल्तान बेग का विवादों से पुराना नाता रहा है. सुल्तान बेग बरेली जिले की मीरगंज विधानसभा से पूर्व सपा विधायक हैं. उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्थाओं और प्रदेश सरकार पर विवादित टिप्पणी की थी. सुल्तान बेग का आरोप था कि प्रदेश सरकार ने महाकुंभ को श्मशान बना दिया है, जबकि उन्होंने पूर्व सपा सरकार के मंत्री आजम खान की तारीफ की थी.
यह भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर उड़ा कैसे? अखिलेश यादव तो पढ़े-लिखे हैं… सपा के आरोप पर बीजेपी का करारा पलटवार
हिंदूवादी नेताओं की शिकायत पर दर्ज हुई FIR
इस विवादित टिप्पणी के बाद स्थानीय हिंदूवादी नेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें सनातन धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया. शिकायत मिलने के बाद थाना शेरगढ़ में सुल्तान बेग के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें तैनात की हैं.
Location :
Bareilly,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 14:24 IST
सपा के इस पूर्व विधायक को तलाश रही बरेली पुलिस, गिरफ्तारी के लिए लगी दो टीमें