Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 14:25 IST
Shimla Crime Files: शिमला के मैहली इलाके में 18 वर्षीय मान्या ने बिन्द्रा होमस्टे में अपनी जान दे दी. घटना के समय उसकी मां दिल्ली में शादी में गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हाइलाइट्स
- शिमला में 18 वर्षीय मान्या ने जान दी.
- घटना के समय मां दिल्ली में शादी में गई थी.
- पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कपिल ठाकुर
शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला के मैहली इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बिन्द्रा होमस्टे में रह रही 18 वर्षीय मान्या ने अपनी जान दे दी. घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन माना जा रहा है कि युवती डिप्रेशन में थी. घटना के दौरान उसकी माता दिल्ली शादी में गई थी.
शिमलास पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 4 फरवरी 2025 की रात करीब 10 बजे की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की बहन अग्रेता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी मां एक दिन पहले दिल्ली में किसी शादी समारोह में गई थीं. घर पर दोनों बहनें अकेली थीं और अलग-अलग कमरों में पढ़ाई कर रही थीं. मान्या सुबह से ही परेशान दिख रही थी, लेकिन पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया.
रात करीब 10:15 बजे वह दो-तीन बार बालकनी में आई-गई. इसके बाद दोनों बहनें अपने-अपने कमरे में चली गईं. कुछ देर बाद जब अग्रेता बहन के कमरे में जाने लगी, तो कमरा अंदर से बंद था. उसने बहन को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इस पर वह अपने कमरे की बालकनी में गई, जहां उसने देखा कि मान्या ने दरवाजे में लगे लोहे के एंगल से फंदा लगा लिया था. अग्रेता ने तुरंत मां को फोन किया और कुछ ही देर में मौसी व अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंचे. उन्होंने मान्या को नीचे उतारा और फंदा खोला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
माता पिता रह रहे हैं अलग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मान्या के माता-पिता 2014 से अलग-अलग रह रहे थे. मान्या अपनी मां और बहन के साथ रहती थी. परिजनों ने कोई आशंका नहीं जताई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 14:25 IST