Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 05, 2025, 09:26 IST
Rare Bird: हजारीबाग के वन क्षेत्र में एक अनोखी चिड़िया पाई जाती है. एक्सपर्ट बताते हैं कि इस तरह चिड़िया दो प्रकार की होती है, जो दुर्लभ है. ये भी कहा जा सकता है कि ये चिड़िया छह महीने बोलती है और छह महीने चुप रहत...और पढ़ें
ठठेरा बसंत
हाइलाइट्स
- हजारीबाग में अनोखी चिड़िया का नाम ठठेरा बसंता
- गर्मी के बाद यह चिड़िया चुप हो जाती है
- यह चिड़िया इस मौसम का सूचक मानी गई
हजारीबाग: वसंत ऋतु के आगमन के साथ हजारीबाग में ठठेरा वसंत चिड़िया की आवाज सुनाई देने लगती है. यह पक्षी जिले के कई क्षेत्रों में देखने को मिलता है. इसकी आवाज ही इसकी पहचान है. आवाज टुक-टुक के समान आती है. जिसे सुनकर ऐसा लगता है कि कोई ठठेरा तांबे के बर्तन पर चोट कर रहा हो. इस पक्षी को अंग्रेजी में कॉपरस्मिथ बर्बेट के नाम से जनता है. कई लोग इसे बसंता के नाम से जानते हैं.
गौरैया से थोड़े बड़े आकार की यह चिड़िया वसंत के मौसम के आगमन के साथ सक्रिय हो जाती है. इसे वसंत और गर्मी के मौसम के सूचक के रूप में माना जाता है. गौरैया से थोड़ी बड़ी ये चिड़िया देखने में काफी खूबसूरत होती है. इसके पूरे शरीर के ऊपर हरे पंख होते हैं. वहीं, इसके सिर पर लाल रंग के पंख होते हैं. सिर के ऊपर का लाल रंग किसी सरताज से कम नहीं लगता है.
तब चुप हो जाती है ये चिड़िया
हजारीबाग के पक्षी शोधार्थी मुरारी सिंह बताते हैं कि ठठेरा बसंता मौसम के सूचक के रूप में जाना जाता है. वसंत ऋतु के आगमन के साथ ही इसकी टुक-टुक आवाज कानों तक पहुंचने लगती है. गर्मियों में इसकी आवाज और भी अधिक बढ़ जाती है. गर्मी का मौसम खत्म होने के बाद यह चिड़िया चुप्पी साध लेती है. दरअसल, वसंत ऋतु शुरू होते ही बसंत ठठेरा नामक ये चड़िया फीमेल पार्टनर को आकर्षित करने के लिए आवाज लगाती है.
दो तरह की चिड़िया, एक तो दुर्लभ
आगे बताया कि यह फाईकस प्रजाति के पेड़ जैसे बरगद, पीपल के ऊंचाई वाले जगह पर रहना पसंद करती है. उसी पेड़ पर यह अपना घर भी बनाती है. उसके लिए यह अपनी चोंच से प्रहार करके मोटी डालियों में छेद करती है और उसी के अंदर रहती है. भारत में दो प्रजाति के बर्बेट पाए जाते हैं, जिसमें पहले कॉपरस्मिथ बर्बेट है जो इंसानी इलाकों में रहती है. वहीं, दूसरी ब्राउनहेड बर्बेट है, जो जंगलों में रहना पसंद करती है. इसे देखना काफी दुर्लभ जाता है.
Location :
Hazaribagh,Jharkhand
First Published :
February 05, 2025, 09:26 IST
वसंत में बोलती है ये चिड़िया, गर्मी के बाद चुप, जानें इसके दिखने का मतलब