Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 05, 2025, 12:16 IST
समस्तीपुर के जीवश चौधरी ने 5 एकड़ में G9 वैरायटी के केले लगाए हैं, जो छोटे व्यापारियों को सस्ते और गुणवत्तापूर्ण केले आपूर्ति करते हैं। उनका उद्देश्य स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देना है।
केला का बगान
समस्तीपुर : केला न केवल स्वाद में बेहतरीन होता है, बल्कि सेहत के लिए भी अत्यंत फायदेमंद है. खासकर इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने में यह प्रभावी भूमिका निभाता है. इस कारण, केले की दुकानें हर चौक-चौराहे और ठेले पर मिलती हैं, और यह एक लाभकारी व्यापार के रूप में उभरा है. अगर आप भी केले का व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है. जी हां मैं बात कर रहा हूं.
समस्तीपुर जिले के विभूति प्रखंड के बेलसंडी गांव के निवासी जीवश् चौधरी नामक व्यक्ति की ने 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में G9 वैरायटी के केले लगाए हैं. उनका कहना है कि यदि आप भी केला का व्यापार करना चाहते हैं, तो वे आपको गुणवत्तापूर्ण केले उचित कीमत पर आपूर्ति कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आप फोन के माध्यम से ऑर्डर करके केले खरीद सकते हैं. जो की वीडियो में उनका मोबाइल नंबर बताया गया है. जीवश् ने अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया है, ताकि आप उनसे सीधे संपर्क कर सकें और व्यापार शुरू करने में मदद ले सकें. उनका उद्देश्य न केवल केला व्यवसाय को बढ़ावा देना है, बल्कि छोटे व्यवसायियों को सस्ते और अच्छे गुणवत्ता वाले उत्पाद मुहैया कराना भी है.
क्या कहते हैं विक्रेता
बड़े पैमाने पर G9 वैरायटी के केले की खेती करने वाले जीवस चौधरी ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि वे पिछले काफी समय से केले की बागवानी कर रहे हैं. उनका उद्देश्य समस्तीपुर जिले के छोटे-छोटे व्यापारियों को साथ लेकर केले का व्यवसाय शुरू करना और उनकी आमदनी को बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि उनके क्षेत्र से तैयार होने वाली फसल दूसरे राज्य में न भेजी जाए, बल्कि स्थानीय व्यापारी इसे अपने जिले में ही बेचें और छोटे पैमाने पर रोजगार करने वाले अधिक से अधिक आय प्राप्त कर सकें.
इसलिए, वे अपने बागान से डायरेक्ट केला बेचने का काम करते हैं और लोकल स्तर के व्यापारी सीधे उनके पास आते हैं.जीवाश्म ने कहा कि वे चाहते हैं कि जिले के छोटे-छोटे व्यापारी भी उनसे संपर्क करें और सस्ती कीमत पर अच्छे गुणवत्ता के केले खरीद सकें.उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया है ताकि व्यापारी सीधे उनसे संपर्क कर सकें और व्यापार शुरू करने में मदद ले सकें.
Location :
Samastipur,Bihar
First Published :
February 05, 2025, 12:16 IST
क्या आप भी करना चाहते हैं केले का बिजनेस? तो करें यहां संपर्क, जानें तरीका