Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 05, 2025, 15:07 IST
Mahakumbh Mela: मिथिलांचल के लोगों के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है. जो लोग कुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं उन्हें सरकारी बस से अब जाने की सुविधा मिलेगी. इसके लिए एक तरफ का किराया मात्र 750 रुपया है. ...और पढ़ें
Darbhanga
हाइलाइट्स
- दरभंगा से प्रयागराज कुंभ के लिए सरकारी बस सेवा शुरू
- बस का किराया 750 रुपये, 28 फरवरी तक चलेगी
- ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से टिकट बुकिंग संभव
दरभंगा. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है जिसमें पूरे भारत के विभिन्न राज्य और विभिन्न जिलों से श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. यहां तक की विदेश के भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ और सीट फुल को देखते हुए बिहार सरकार ने दरभंगा से प्रयागराज कुंभ मेले के लिए सरकारी बस सेवा की शुरूआत की है. यह 28 फरवरी तक नियमित चलेगा. इस बस सेवा के लिए 750 रुपये का किराया निर्धारित किया गया है.
4 फरवरी से रोजाना कुम्भ के लिए बस सेवा
इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम दरभंगा के क्षेत्रीय प्रबंधक शंकारा नन्द झा ने बताया कि यहां से दरभंगा के विभिन्न शहरों के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सरकारी बस जाती है. इसी कड़ी में प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए लगातार ट्रेन कैंसिल हो रही है और लोगों को प्रयागराज जाने में काफी ज्यादा परेशानी हो रही है. देखा गया है कि लगातार एक सप्ताह से पूछताछ के लिए लोग यहां पर पहुंच रहे हैं. लोग कुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाली बस की जानकारी ले रहे हैं. इसको देखते हुए 4 फरवरी से रोजाना शाम के 7:00 बजे बस की शुरुआत की जा रही है. यह प्रत्येक दिन शाम के 7:00 बजे कैदराबाद सरकारी बस डिपो से खुलेगी और वही बस अगले दिन प्रयागराज से खुलकर रात के 9:00 बजे दरभंगा आएगी.
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं टिकट बुकिंग
मिथिलांचल के लोगों के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है. जो लोग कुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं उन्हें सरकारी बस से सुरक्षित प्रयागराज ले जाया जाएगा और सभी ससमय अपने घर वापस आ सकते हैं. यहां से जो भी यात्री टिकट बुक कराते हैं उनके लिए दो तरह के ऑप्शन रखे गए हैं. जिनको ऑफलाइन टिकट बुक करना है वह कैदराबाद बस स्टैंड या दिल्ली मोड सरकारी बस पड़ाव से अपना बस टिकट ले सकते हैं. वही ऑनलाइन टिकट के लिए रेड बस एप्लीकेशन है जिसमें bsrtc के साथ अनुबंध है. इस माध्यम से आप भी ऑनलाइन बस टिकट प्राप्त कर सकते हैं.
एक तरफ का किराया 750 रुपया
इस यात्रा में प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक तरफ का किराया 750 रुपया रखा गया है. 42 सीटों की यह 2/2 बस है जिसमें हर सीट पर चार्जिंग पॉइंट दिया गया है. बिहार सरकार के तरफ से यह प्रयागराज कुंभ स्नान जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सबसे बेहतर योजना शुरू की गई है. इसमें आप आसानी से और आरामदायक सफर कर पूर्ण आस्था के साथ प्रयागराज में कुंभ स्नान कर सकते हैं.
Location :
Darbhanga,Darbhanga,Bihar
First Published :
February 05, 2025, 15:07 IST