Last Updated:February 05, 2025, 15:07 IST
Aparajita works attraction tips for February: अगर आप अपराजिता के पौधे में जल्दी और ज्यादा फूल चाहते हैं, तो फरवरी में इसकी सही देखभाल करना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि इस खूबसूरत फूल के पौधे की देखभाल हमें इस महीन...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- फरवरी में मिट्टी को हल्का ढीला करें.
- नाइट्रोजन कम और फास्फोरस युक्त खाद दें.
- पौधे को 5-6 घंटे की सीधी धूप दें.
Aparajita works pruning and attraction guide: ठंड में पौधे सुप्तावस्था में चले जाते हैं, लेकिन जैसे जैसे ठंड कम होती है, उनकी सही देखभाल की जाए तो वे तेजी से ग्रो करते हैं. अगर आपके घर पर अपराजिता के पौधे हैं और आप इनकी देखभाल(Gardening tips) करना चाहते हैं तो बता दें कि ठंड के बाद यह पौधा तेजी से बढ़ता है. लेकिन अगर इसकी सही पोषण, धूप और पानी न मिले तो इनमें फूल आने में देरी हो सकती है. कुछ आसान लेकिन असरदार उपाय अपनाकर आप मार्च तक इसमें भरपूर फूल खिला सकते हैं. नियमित गुड़ाई, सही खाद, पर्याप्त धूप और पानी देने से यह पौधा तेजी से बढ़ेगा और कुछ ही दिनों में इनमें खूबसूरत नीले या सफेद फूल लदकर होंगे. आइए जानते हैं वो 5 जरूरी काम, जो फरवरी में करने से अपराजिता में भरपूर फूल आएंगे.
फरवरी में अपराजिता के पौधों की इस तरह करें देखभाल-
छंटाई करें (Pruning)- फरवरी के शुरुआत में पौधे की हल्की छंटाई करें. सूखी, पीली या कमजोर टहनियों को हटाने से नई शाखाएं निकलती हैं और फूलों की संख्या बढ़ती है.
सही खाद दें (Fertilization)- अपराजिता को ज्यादा फूल देने के लिए नाइट्रोजन कम और फास्फोरस व पोटैशियम युक्त जैविक खाद दें. आप हर 15 दिन में गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट या केला छिलके की खाद डाल सकते हैं.
धूप और पानी का रखें ध्यान(Sunlight & Watering)-यह पौधा 5-6 घंटे की सीधी धूप में तेजी से बढ़ता है. ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए मिट्टी में नमी बनाए रखें लेकिन ज्यादा गीला न करें.
इसे भी पढ़ें:पराठे बनाने से तवा हो गया काला और चिपचिपा? सिर्फ 10 मिनट में करें साफ, नहीं पड़ेगी ज्यादा मेहनत
मिट्टी को करें ढीला (Soil Aeration)- फरवरी में मिट्टी को हल्का ढीला करें जिससे जड़ों को ऑक्सीजन मिले और पौधा तेजी से बढ़े.
कीट और रोग नियंत्रण (Pest Control)- अपराजिता पर एफिड्स या फफूंदी लग सकती है, इसलिए नीम तेल का स्प्रे करें. इससे पौधा स्वस्थ रहेगा और अधिक फूल देगा.
इन उपायों को अपनाकर आप अपने अपराजिता के पौधे में भरपूर फूल पा सकते हैं.
First Published :
February 05, 2025, 15:07 IST