Last Updated:February 05, 2025, 15:01 IST
Kolkata Crime News: कोलकाता के डलहौजी इलाके में फैमिली कोर्ट परिसर में यह वारदात हुई, पुलिसकर्मी कुर्सी पर बैठा था. वो अचेत अवस्था में था. उसके माथे पर गोली का निशान था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस खु...और पढ़ें
नई दिल्ली. कोलकाता के डलहौजी इलाके में बुधवार सुबह फैमिली कोर्ट परिसर में जो हुआ उसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. कोर्ट लोगों को न्याय देने वाले वहां के सभी जज साहब भी इस घटना के बाद सकते में हैं. दरअसल, कुर्सी पर एक पुलिसकर्मी बैठा मिला. यह पुलिसकर्मी अचेत अवस्था में है. उसके माथे पर एक निशान था. ऐसा लगा रहा है कि उसे गोली मारी गई है. उसकी हत्या की बात से इनकार नहीं किया जा रहा. हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि पुलिसकर्मी ने खुद अपनी जान ली है.
पुलिस इस केस में हत्या और खुद की जान लेने जैसे दोनों ही एंगल से जांच कर रही है. अभी तक किसी को क्लीन चिट नहीं दी गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘गोपाल नाथ (30) का शव सुबह करीब 7 बजे शहरी कुटुंब कोर्ट परिसर के ग्रांउड फ्लोर की सीढ़ियों के पास एक कुर्सी पर मिला. उनके माथे पर गोली लगने का निशान था.’ अधिकारी ने बताया, ‘संभावना है कि उन्होंने अपनी नौ एमएम सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली होगी.
पुलिस के मुताबिक डेड बॉडी के पास एक पिस्टल भी बरामद की गई है. हमने जांच शुरू कर दी है और सभी संभावित कोणों से इसकी जांच की जाएगी.’ उन्होंने बताया कि कथित तौर पर पुलिस कर्मी पिछले कुछ समय से अवसाद से पीड़ित था. उन्होंने आगे कहा, ‘ सीसीटीवी फुटेज मंगाई गई है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, जासूसी विभाग के कर्मचारी और फोरेंसिक टीमें घटना की जांच कर रहे हैं.’ पुलिस ने हारे स्ट्रीट पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
February 05, 2025, 15:01 IST