Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 05, 2025, 15:01 IST
5 caput snake existent oregon fake: पंचमुखी सांप के बारे में दुनिया में कई सारे राज है, जो कुछ लोगों को सच्ची लगती है, तो कुछ लोगों झूठ, चलिए आज हम पंचमुखी सांप के बारे में विशेषज्ञ की राय जानते हैं.
प्रतीतामक तस्वीर
हाइलाइट्स
- पंचमुखी सांप का विज्ञान में प्रमाण नहीं है।
- दो मुंह वाले सांप बायोलॉजिकल डिसऑर्डर हैं।
- पुराणों और कहानियों में पंचमुखी सांप का जिक्र मिलता है।
हजारीबाग. सांपों की दुनिया हमेशा से ही रहस्यमयी और रोचक रही है. फिल्मों और पंचतंत्र की कहानियों में अक्सर पंचमुखी सर्प का जिक्र होता है, जिसे सांपों के राजा के रूप में दिखाया जाता है. बच्चों के कार्टून में भी पंचमुखी सांप का जिक्र होता है, जिसमें एक सांप के पांच सिर होते हैं और इसे सबसे विषैला माना जाता है, लेकिन सांपों के विशेषज्ञ इस पर अलग राय रखते हैं.
हजारीबाग के पर्यावरणविद और सर्प शोधार्थी मुरारी सिंह बताते हैं कि सांपों को लेकर इंसानों में हमेशा से डर रहा है. लोग सांपों के बारे में जानने की कोशिश करते हैं, लेकिन कम जानकारी के कारण कई बार हम सांपों से जुड़ी कहानियों को सच मान लेते हैं.
क्या है सांपों की असली सच्चाई?
मुरारी सिंह बताते हैं कि पंचमुखी सांप के बारे में विज्ञान न तो इसे पूरी तरह मानता है और न ही नकारता है. विज्ञान उन्हीं चीजों को मानता है जो उसने देखा है, और अब तक कहीं भी पंचमुखी सांप नहीं देखा गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह असंभव है. हो सकता है कि पंचमुखी सांप कहीं हो, लेकिन अभी तक हमारी नजरों से दूर हो.
उन्होंने यह भी बताया कि दो मुंह वाले सांप देखे गए हैं, लेकिन यह एक बायोलॉजिकल डिसऑर्डर है. जैसे इंसानों में कभी-कभी चार हाथ या पैर जन्म के साथ आ जाते हैं, वैसे ही यह भी एक असामान्य स्थिति हो सकती है. यह सांपों के बारे में बनी कहानियों का प्रतीक भी हो सकता है, जैसे रावण के दस सिर का प्रतीकात्मक अर्थ होता है.
मुरारी सिंह आगे बताते हैं कि पुराणों में कई जगह पंचमुखी सांप का जिक्र मिलता है, इसलिए फिल्मों और कहानियों में इसे दिखाया जाता है. बालरूपी भगवान कृष्ण और पंचमुखी सांप का युद्ध भी काफी प्रसिद्ध है. इसके अलावा, भगवान विष्णु का शेषनाग पर बैठने का जिक्र भी पुराणों में मिलता है.
Location :
Hazaribagh,Jharkhand
First Published :
February 05, 2025, 15:01 IST
खुल गया राज...! क्या सच में होता है पंचमुखी सांप? जाने विशेषज्ञ की राय