Agency:Local18
Last Updated:February 05, 2025, 12:17 IST
Dragon Fruit Success Story: भावनगर के किसान सोलंकी पॉपटभाई ने प्राकृतिक खेती से ड्रैगन फ्रूट की खेती कर कम खर्च में अच्छा उत्पादन पाया, जिससे उन्हें 1 लाख रुपये का मुनाफा हुआ.
हाइलाइट्स
- भावनगर के किसान सोलंकी ने ड्रैगन फ्रूट की खेती की.
- प्राकृतिक खेती से 1 लाख रुपये का मुनाफा हुआ.
- ड्रैगन फ्रूट का एक किलो का भाव 200 रुपये मिलता है.
भावनगर: गुजरात में पिछले पांच से छह सालों में ड्रैगन फ्रूट की खेती बढ़ी है. ड्रैगन फ्रूट को हेल्थ के लिए बेहतरीन माना जाता है और इसकी मांग सालभर रहती है. किसान प्राकृतिक खेती (Natural Farming) से ड्रैगन फ्रूट की खेती कर कम खर्च में अच्छा उत्पादन पा रहे हैं. भावनगर जिले के घोघा तालुका के करेडा गांव के किसान सोलंकी पॉपटभाई पिछले 8 साल से प्राकृतिक खेती कर रहे हैं. उन्होंने 100 पोल ड्रैगन फ्रूट के तैयार किए हैं. पिछले दो साल से उत्पादन हो रहा है. एक किलो का भाव 200 रुपये मिल रहा है. पिछले साल एक लाख रुपये का उत्पादन हुआ था.
सिर्फ सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई
किसान सोलंकी पॉपटभाई ने बताया, “मैंने सातवीं कक्षा तक पढ़ाई की है और पिछले 30 साल से खेती से जुड़ा हूं. रासायनिक खाद (Chemical Fertilizers) और दवाओं के उपयोग से जमीन बंजर होती जा रही है. साथ ही रासायनिक खाद और दवाओं के खर्च के मुकाबले उत्पादन अच्छा नहीं मिलता और मुनाफा कम हो जाता है. मैंने प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों से प्रेरणा लेकर प्राकृतिक खेती शुरू की है. गोरियाली रामपरा के किसानों से मार्गदर्शन लेकर ड्रैगन फ्रूट की खेती की है.”
किसान ने आगे बताया कि 100 पोल तैयार कर ड्रैगन फ्रूट की खेती की गई है. दो साल से इसमें उत्पादन हो रहा है. 100 पोल से पहले साल में लगभग 60 हजार रुपये का बिक्री हुई थी. उसके बाद दूसरे साल में 1,00,000 रुपये से अधिक का उत्पादन हुआ था. अभी तीसरा साल चल रहा है. इस साल पिछले साल से अधिक उत्पादन होगा.
किसान ने कहा कि ड्रैगन फ्रूट की बिक्री अहमदाबाद में की जाती है. ड्रैगन फ्रूट का एक किलो का भाव 200 रुपये मिलता है. ड्रैगन फ्रूट में किसी भी प्रकार की बीमारी या कीट नहीं आते हैं. साथ ही इस खेती में खाद-दवा के रूप में जीवामृत, बीजामृत सहित प्राकृतिक खाद का ही उपयोग किया जाता है. यह खाद खेत में खुद ही तैयार की जाती है, जिससे खर्च नहीं होता.
First Published :
February 05, 2025, 12:16 IST
जिसे लोग विदेशी समझ नहीं उगाते,7वीं पास किसान ने उसी फल को उगाया और कमाए 1 लाख