Last Updated:February 05, 2025, 15:14 IST
पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 में अब तक ₹700 का डिविडेंड जारी किया है. दिसंबर क्वार्टर में कंपनी का शुद्ध लाभ 35% बढ़कर ₹205 करोड़ हुआ. शेयर ₹47,950 पर कारोबार कर रहे हैं.
Page Industries dividend : इस कंपनी ने अपने निवेशकों को वित्त वर्ष 2025 में अभी तक 700 रुपये का डिविडेंड जारी किया है. निवेशक एकदम खुश हैं. कंपनी का नाम है पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Page Industries Limited). यह वही कंपनी है, जो भारत में जॉकी (Jockey) इनरवियर की एकमात्र लाइसेंसी है. कंपनी ने हाल ही में दिसंबर क्वार्टर के नतीजे जारी किए हैं. इन नतीजों के साथ ही कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए तीसरा इंटरिम डिविडेंड भी घोषित किया. यह ₹150 प्रति शेयर है.
कंपनी ने अपने नतीजों में बताया कि 13 फरवरी 2025 को डिविडेंड पाने की रिकॉर्ड डेट है. शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान 7 मार्च 2025 या उससे पहले कर दिया जाएगा. इससे पहले, कंपनी ने ₹250 और ₹300 प्रति शेयर के दो इंटरिम डिविडेंड जारी किए थे.
दिसंबर क्वार्टर के दौरान पेज इंडस्ट्रीज ने शुद्ध लाभ में 35% की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है. कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल के इसी क्वार्टर के ₹152 करोड़ के मुकाबले बढ़कर ₹205 करोड़ हो गया है. इसके अलावा, कंपनी का राजस्व भी पिछले साल की तुलना में 7.2 फीसदी बढ़कर ₹1,313 करोड़ हो गया है.
कंपनी की ऑपरेटिंग क्षमता को दर्शाने वाला एक और महत्वपूर्ण मापदंड EBITDA भी 34% बढ़कर ₹302.6 करोड़ हो गया है. मार्जिन में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जो पिछले साल के 18.4% से बढ़कर 23% हो गया है. यह वृद्धि लगभग 500 बेसिस पॉइंट्स की है.
इन सकारात्मक नतीजों की घोषणा के बाद पेज इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3 फीसदी की उछाल देखा गया. वर्तमान में, कंपनी के शेयर ₹47,950 पर कारोबार कर रहे हैं, जो पिछले कारोबारी दिन की तुलना में 2.2% अधिक है.
पेज इंडस्ट्रीज क्या करती है?
पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड जॉकी इंटरनेशनल इंक. की एक्सक्लूसिव लाइसेंसी कंपनी है, जो भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, कतर, मालदीव, भूटान और यूएई में जॉकी ब्रांड के कपड़े बनाती और बेचती है. यह कंपनी मुख्य रूप से अंडरवियर, लाउंजवियर और स्पोर्ट्सवियर की मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग करती है.
इसके अलावा, पेज इंडस्ट्रीज स्पीडो इंटरनेशनल लिमिटेड की भी एक्सक्लूसिव लाइसेंसी है, जो भारत में स्विमवीयर और उससे जुड़े एक्सेसरीज बेचने का काम करती है.
कैसे कैसे प्रोडक्ट?
- अंडरवियर और लाउंजवियर – पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए जॉकी ब्रांड के उत्पाद बनाती है.
- एक्टिववियर और स्पोर्ट्सवियर – टी-शर्ट, ट्रैक पैंट, शॉर्ट्स आदि.
- स्विमवीयर और एक्सेसरीज़ – भारत में स्पीडो ब्रांड के प्रोडक्ट्स.
- रिटेल और ई-कॉमर्स – जॉकी के एक्सक्लूसिव स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बिक्री.
पेज इंडस्ट्रीज भारत में प्रीमियम अंडरवियर ब्रांड के रूप में जानी जाती है और इसका एक मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है, जिसमें मल्टी-ब्रांड स्टोर्स, एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शामिल हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 15:14 IST