Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 05, 2025, 15:12 IST
10th बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट को साइंस जैसे कठिन सब्जेक्ट से घबराने की ज्यादा जरूरत नहीं है. लोकल 18 एक्सपर्ट से खास बातचीत करते हुए साइंस जैसे कठिन सब्जेक्ट में भी अच्छे अंक लाने का फार्मूला आपको बताने ...और पढ़ें
10 बोर्ड एग्जाम 2025
हाइलाइट्स
- 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम शेड्यूल जारी.
- साइंस के कठिन टॉपिक्स पर फोकस करें.
- किताब को डिटेल से पढ़ें, दबाव न लें.
करौली:- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10 बोर्ड एग्जाम 2025 का टाइम शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार, इस बार 10th बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से आयोजित होने वाली हैं. 10th बोर्ड एग्जाम में अब बहुत कम दिन ही बाकी है. हर बार देखा जाता है कि बोर्ड एग्जाम में साइंस जैसे एक कठिन सब्जेक्ट को लेकर ज्यादा परेशान रहते हैं. ऐसे में इस बार 10th बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट को साइंस जैसे कठिन सब्जेक्ट से घबराने की ज्यादा जरूरत नहीं है. लोकल 18 एक्सपर्ट से खास बातचीत करते हुए साइंस जैसे कठिन सब्जेक्ट में भी अच्छे अंक लाने का फार्मूला आपको बताने जा रहा हैं.
सबसे पहले कॉन्फिडेंस बनाए रखें बच्चे
करौली में साइंस के जाने-माने सरकारी शिक्षक प्रकाश चंद शर्मा लोकल 18 को बताते हैं कि इस साल जो भी बच्चे 10th और 12th बोर्ड के एग्जाम देने वाले हैं, उन्हें सबसे पहले किसी भी सब्जेक्ट को लेकर घबराना नहीं है. सबसे पहले बच्चों को अपना एग्जाम को लेकर आत्मविश्वास बनाना है, ताकि वह एग्जॉम को सालभर की तैयारी से अच्छी तरह से दे सकें. एक्सपर्ट शर्मा का कहना है कि जो बच्चे सालभर अच्छी तैयारी नहीं कर पाए हैं, वह भी अंतिम दिनों में कुछ बातों का ध्यान रखते हुए एग्जॉम में अच्छे नंबर ला सकते हैं.
साइंस के इन कठिन टॉपिक पर करना है फोकस
एक्सपर्ट प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि सबसे पहले साइंस में अच्छे नंबर लाने के लिए बच्चों को सबसे ज्यादा फोकस कठिन टॉपिक पर करना है. इनमें भी बच्चों को सबसे ज्यादा ध्यान रासायनिक क्रियाओं (रिएक्शन), डेरिवेशन ( भौतिक क्रियोओं ) को लिख-लिखकर याद करना है और जो ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न एग्जाम में पूछे जाते हैं, उनकी स्टूडेंट को इस समय सबसे ज्यादा प्रैक्टिस करनी चाहिए. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों की प्रैक्टिस स्टूडेंट मॉडल पेपर, डेस वर्क आदि सामग्री से कर सकते हैं. इसके अलावा एग्जॉम में जो छोटे प्रश्न पूछे जाते हैं, वह भी आपने सालभर जो डिटेल्स से पढ़ा है, बुक के उन्हीं टॉपिक में से यह सवाल पूछे जाते हैं.
सबसे ज्यादा किताब पर करना है फोकस
साइंस के एक्सपर्ट टीचर प्रकाश शर्मा का यह भी कहना है कि अंतिम समय में बच्चों को अपनी किताब पर ही सबसे ज्यादा फोकस रखना है. सबसे पहले किताब को ही डिटेल से पढ़े और किसी तरह का दबाव नहीं लें. उनका कहना है कि कई बार वेरी इंटेलिजेंट बच्चे भी जरूरत से ज्यादा पाठ्य सामग्री को पढ़ लेते हैं, जिससे वह एग्जॉम के समय कंफ्यूज भी हो जाते हैं. इसलिए सबसे पहले स्टूडेंट को एग्जाम के अंतिम समय में किताब को सबसे पहले क्लियर करना है.
एग्जॉम से पहले जरूर देखें दो-तीन साल पुराने पेपर
एक्सपर्ट बताते हैं कि एग्जाम से पहले स्टूडेंट को बोर्ड एग्जाम के दो-तीन साल पुराने पेपर जरूर देखने चाहिए. हर पाठ के कुछ गिने-चुने टॉपिक होते हैं, जिनमें से हर बार प्रश्न पूछे जाते हैं. ऐसे में आपको पुराने पेपर से यह समझ में आएगा कि हर टॉपिक में से प्रश्न कैसे बनता है और एग्जॉम में कैसे पूछा जाता है. Local 18 से खास बातचीत के दौरान एक्सपर्ट प्रकाश चंद शर्मा ने साइंस की कुछ ऐसी टॉपिक भी बताएं हैं, जिनमें से बोर्ड एग्जाम में हर बार प्रश्न बनता है.
उन सभी टॉपिक पर एक्सपर्ट ने ज्यादा फोकस करने की बात भी स्टूडेंट के लिए कही है. उन्होंने बताया कि साइंस में जैव तंत्र में से हर साल एग्जाम में बड़ा प्रश्न बनता है. इसमें से हर बार पाचन तंत्र, स्वसन तंत्र या फिर उत्सर्जन तंत्र से बड़ा प्रश्न पूछा जाता है. इसके अलावा साइंस में प्रकाश, विद्युत शक्ति और चुंबकीय शक्ति वाली टॉपिक में भी बड़े प्रश्न लगभग हर साल पूछे जाते हैं.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
February 05, 2025, 15:12 IST