Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 15:14 IST
Ajab Gajab: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक गांव ऐसा भी है जहां शराब पीना तो क्या इसका नाम लेना भी गुनाह है. यहां के युवा फिटनेस की तरफ काफी ज्यादा ध्यान देते हैं. वहीं अगर आप इस गांव में शराब बेचते हुए पकड़े जा...और पढ़ें
जानकारी देते ग्रामीण
हाइलाइट्स
- चोंडी गांव में शराबबंदी लागू की गई.
- शराब बेचने पर 22,000 रुपये जुर्माना.
- गांव के युवा फिटनेस की ओर बढ़ रहे हैं.
मोहन ढाकले/बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के चोंडी गांव में तीन महीने पहले शराबबंदी लागू कर दी गई है. यह निर्णय ग्राम पंचायत और ग्रामीणों की सामूहिक बैठक में लिया गया, जिसमें शासन का भी सहयोग मिला. गांव के लोगों ने तय किया कि यदि कोई भी व्यक्ति शराब बेचता है तो उसे 22,000 रुपये जुर्माने का सामना करना पड़ेगा, वहीं सूचना देने वाले व्यक्ति को 2,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.
गांव में बदला माहौल, युवाओं का झुकाव फिटनेस की ओर
गांव के युवा अब शराब छोड़कर स्वस्थ जीवनशैली और फिटनेस की ओर बढ़ रहे हैं. उनका कहना है कि शराबबंदी के बाद से गांव में शांति का माहौल बना हुआ है और विवादों की घटनाओं में कमी आई है.
ग्रामीणों की राय
लोकल 18 की टीम ने गांव के विनोद से बात की, जिन्होंने बताया कि शराब के कारण मध्य प्रदेश के कई गांवों में रोजाना विवाद होते रहते हैं. शराब की वजह से घरों में झगड़े, पारिवारिक कलह और सामाजिक अशांति देखने को मिलती थी.
चोंडी गांव में पंचायत स्तर पर बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि कोई भी शराब न बेचे. यदि कोई व्यक्ति शराब बेचता पाया गया, तो उसे 22,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा. इस पहल के बाद तीन महीने से गांव पूरी तरह शराब मुक्त हो गया है. विनोद का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि बच्चों और युवाओं को शराब से बचाया जा सके और गांव में शांति और सद्भाव बना रहे.
पुलिस ने की सराहना
इस पहल की पुलिस प्रशासन ने भी सराहना की है. शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा का कहना है कि चोंडी गांव के ग्रामीणों की यह पहल बेहद सराहनीय है. इससे न सिर्फ युवा शराब से दूर हो रहे हैं, बल्कि वे स्वास्थ्य और फिटनेस की ओर भी ध्यान दे रहे हैं.
Location :
Burhanpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 15:12 IST
शराब मिलना तो दूर नाम लेना भी है गुनाह, जुर्माने की रकम सुन उड़ जाएंगे होश