Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 05, 2025, 15:15 IST
Haryana Viral Wedding: सिरसा के दीपक और मुकिता की शाही शादी में दुल्हन हाथी पर सवार होकर दूल्हे के घर पहुंची। इस अनोखी शादी में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की रीति-रिवाजों को देखा गया.
हाइलाइट्स
- दुल्हन हाथी पर सवार होकर दूल्हे के घर पहुंची।
- शादी में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की रीति-रिवाज देखे गए।
- दूर-दूर से लोग इस अनोखी शादी को देखने आए।
सिरसा. आपने अक्सर शादियों में देखा होगा कि दुल्हन रथ, घोड़ा गाड़ी या फिर महंगी लग्जरी गाड़ियों में दूल्हे के घर आती है. लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ. जी हां, इस शाही शादी में दुल्हन हाथी की सवारी कर दूल्हे के घर पहुंची, जैसे पुराने जमाने के राजा-महाराजाओं की शादियों में होता था. इस अनोखी शादी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए, और यह शादी आकर्षण का केंद्र बनी रही. दर्जनों घोड़ों ने नाच-नाच कर दूल्हा-दुल्हन का स्वागत किया, जिससे माहौल और भी खास हो गया. इस शादी में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की विशेष रीति-रिवाजों को भी देखा गया.
दरअसल, इस शादी को देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचे, जोकि पूरी तरह आकर्षण का केंद्र बनी. साथ ही दर्जनों घोड़ों और लोगों ने नाच-नाच कर दूल्हा दुल्हन का स्वागत किया. खास बात ये रही कि इस शादी मे पंजाब हरियाणा राजस्थान का विशेष रीती रिवाज़ विशेष रूप से देखा गया.
सिरसा के ऐलनाबाद निवासी दीपक कि शादी राजस्थान के संगरिया मे मुकिता से हुई मंगलवार रात को शाही अंदाज मे शादी हुई.
जानकारी के अनुसार, सिरसा के ऐलनाबाद निवासी दीपक कि शादी राजस्थान के संगरिया मे मुकिता से हुई मंगलवार रात को शाही अंदाज मे शादी हुई. इस शादी कि खास बात ये रही कि दूल्हा और दुल्हन अपने घर लगजरी नहीं, बल्कि हाथी पर बैठकर अपने घर पहुंची.
साथ ही दर्जनों घोड़ों को नचा कर दूल्हा दुल्हन का स्वागत किया.
साथ ही दर्जनों घोड़ों को नचा कर दूल्हा दुल्हन का स्वागत किया. इस शादी को देखने के लिए आसपास के लोग भी जुटे, जोकि पूरी तरह शादी चर्चा मे रही. दूल्हा और दुल्हन जिस हाथी पर चढ़ कर अपने घर पहुंचे, उस हाथी को भी दूल्हे कि तरह सजाया गया.
Location :
Sirsa,Sirsa,Haryana
First Published :
February 05, 2025, 15:15 IST