अभिषेक बच्चन आज अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके जन्मदिन पर उनके पिता और महानायक अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है, लेकिन बहुत ही खास अंदाज में। बिग बी ने जूनियर बच्चन की एक रेयर फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर वह अक्सर पोस्ट शेयर करते रहते हैं, ऐसे में आज जब उनके सुपुत्र यानी अभिषेक बच्चन का जन्मदिन है तो महानायक कैसे पीछे रह सकते थे।
अमिताभ बच्चन ने शेयर की बेटे अभिषेक की रेयर फोटो
अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक के जन्मदिन पर उनकी एक रेयर फोटो शेयर की है। ये अभिषेक के जन्म की फोटो है, जिसमें बिग बी मैटरनिटी वॉर्ड में खड़े हैं। उनके आस-पास कुछ महिलाएं और फीमेल नर्स नजर आ रही हैं और बिग बी अपने नवजात बेटे यानी अभिषेक की ओर प्यार से निहार रहे हैं। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने भाव भी साझा किए हैं।
अमिताभ बच्चन का पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - 'और आज की रात एक लैटिन रात होगी.. अभिषेक 49 साल के हो गए और अब नए साल में प्रवेश कर रहे हैं। 5 फरवरी, 1976 समय कितनी तेजी से बीत गया। कभी-कभी मन को उत्तेजित करने और जो कहा जाना चाहिए उसे व्यक्त करने की इच्छा होती है .. लेकिन जरूरी नहीं कि दुनियाभर में फैले सूचना ब्यूरो आपकी उन भावनाओं को समझें, जिससे यह विकृत हो जाती है।'
अमिताभ बच्चन ने शेयर की अभिषेक के जन्म की रेयर फोटो
मौन और अभिव्यक्ति पर कही ये बात
बेटे अभिषेक के जन्म की खुशी जाहिर करने के साथ ही बिग बी ने उन लोगों की ओर भी इशारा किया जो सोशल मीडिया पर बिना तथ्यों के किसी भी बात को प्रश्नवाचक चिन्ह के साथ शेयर कर देते हैं। अमिताभ बच्चन आगे लिखते हैं- 'कभी-कभी यह सब अपने भीतर रखना चाहिए और इसे अभिव्यक्ति करे से खुद को रोकना चाहिए। इसे मौन की ताकत की नहीं, बल्कि इसके बिना शर्त कमेंट करने की संतुष्टि को समझने की जरूरत है, बजाय इसके कि इसे वायरल किया जाए। काम करें .. आनंद लें । सबसे अच्छा समय बिताया।'
साल 2000 में किया बॉलीवुड डेब्यू
बता दें, अभिषेक बच्चन का जन्म 4 फरवरी 1976 को हुआ था। उन्होंने जेपी दत्ता की 'रिफ्यूजी' फिल्म से डेब्यू किया था, जो साल 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आई थीं। ये करीना की भी डेब्यू फिल्म थी। हालांकि, इससे पहले अभिषेक को राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'समझौता एक्सप्रेस' ऑफर हुई थी, लेकिन अभिनेता ने इस फिल्म से इनकार कर दिया। दरअसल, फिल्म में उन्हें एक आतंकवादी का रोल ऑफर किया गया था, जिसके चलते उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी।