Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 14:55 IST
Letter With Blood For CM Yogi: न ही पेन और न ही पेंसिल. इस शख्स ने खून से पत्र लिखा दिया. लेटर लिख सीएम योगी से क्या मांग की? जानें इस आर्टिकल में.
खून से लिखा गया ज्ञापन
हाइलाइट्स
- सौरभ मिश्रा ने खून से सीएम योगी को पत्र लिखा.
- गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने की मांग की गई.
- सुल्तानपुर में खून से लिखा पत्र चर्चा का विषय बना.
Letter With Blood For CM Yogi: पत्र लिखने के कई तरीके हैं. लेकिन कोई खून से पत्र क्यों लिखेगा? ऐसा आपने अक्सर फिल्मों में होता हुआ देखा होगा. आज सुल्तानपुर में एक युवक सौरभ मिश्रा ने अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा. उन्होंने पत्र लिख मांग की है कि गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिया जाए. कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम विपिन द्विवेदी को खून से लिखा पत्र सौंपा है .
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने अपने खून से पत्र लिखा. उन्होंने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि हिंदू धर्म में गाय की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में माना जाता है कि गाय में सभी देवी-देवताओं का निवास होता है. इसी को देखते हुए पिछले काफी समय से गाय को राष्ट्रमाता घोषित किए जाने की भी मांग की जा रही है. भारतवासी गाय को माता के रूप में मानते और पूजते हैं.
गाय में बसती है भारत की आस्था
सौरभ मिश्रा ने बताया कि गाय में भारतवासियों की अटूट श्रद्धा और आस्था है. गाय का दूध हमारे लिए जीवनदायिनी औषधियों से कम नहीं है. वर्तमान में गौ माता की स्थिति हमारे समाज में दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है.श्रद्धा और आस्था का विषय बनी गौमाता को कटका क्लब सामाजिक संस्था भारत सरकार से राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने की मांग किया है. इस मौके पर उपस्थित संस्था के तुषार वर्मा ने बताया कि गाय भारतीय संस्कृति की आत्मा है, लेकिन आज इसकी दुर्दशा हो रही है.
इसे भी पढ़ें – Saharanpur News: 8 साल का बच्चा क्यों कर रहा है 3 हजार KM की साइकिल यात्रा? 1O दिन में होगी पूरी, देखें VIDEO
चर्चा में बना यह पत्र
सौरभ मिश्रा ने जैसे ही खून से लिखा हुआ ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे वैसे ही कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया. खून से लिखा हुआ ज्ञापन सुल्तानपुर समेत आसपास जिलों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Location :
Sultanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 14:55 IST