Last Updated:February 05, 2025, 14:54 IST
Delhi Chunav News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 1.5 करोड़ जनता 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रही है. अरविंद केजरीवाल, प्रवेश वर्मा और मनीष सिसोदिया ने वोट डाला. 8 फरवरी को नतीजे आएंगे.
हाइलाइट्स
- प्रवेश वर्मा की पत्नी ने सीएम सवाल पर मुस्कुराकर जवाब दिया.
- दिल्ली में 70 सीटों पर 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला.
- 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.
नई दिल्ली: दिल्ली की 1.5 करोड़ जनता 699 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर रहे हैं. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर वोटिंग जारी है. अरविंद केजरीवाल, प्रवेश वर्मा और मनीष सिसोदिया समेत दिग्गजों ने वोट डाल दिया. अब भी बूथों पर वोटरों की लंबी कतारें हैं. दिल्ली में वोटिंग की शुरुआत थोड़ी धीमी रही. पर अब रफ्तार पकड़ती दिख रही है. नई दिल्ली, कालकाजी समेत हॉट सीटों पर सबकी नजर है. इन सीटों पर किसकी जीत होगी, इसकी तस्वीर 8 फरवरी को साफ हो जाएगी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस बीच सवाल है कि अगर भाजपा जीतती है तो उसका सीएम कैंडिडेट कौन होगा? इसका प्रवेश वर्मा की पत्नी ने घुमा कर जवाब दिया है.
दरअसल, एक टीवी चैनल से बातचीत में जब प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह वर्मा से पूछा गया कि अगर दिल्ली में भाजपा जीती तो क्या प्रवेश वर्मा सीएम होंगे? इस सवाल पर उन्होंने मुस्कुरा कर जवाब दिया. उन्होंने सीएम वाले सवाल का सीधा जवाब तो नहीं दिया, मगर इतना जरूर कहा कि हम नई दिल्ली विधानसभा सीट जीतकर पार्टी को दे रहे हैं. यह तय है. यहां बताना जरूरी है कि नई दिल्ली सीट पर ही आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर भाजपा और आप के बीच टाइट फाइट है.
प्रवेश वर्मा ने क्या कहा?
वहीं, बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह हमारे भविष्य का मतदान है. यह सुनहरी दिल्ली का मतदान है. जो हमारे फर्स्टटाइम वोटर हैं, मैं पहली बार वोट देने वाले महिला मतदाताओं और बुजुर्गों सहित सभी वोटर्स से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में घर से बाहर निकलें और मतदान करें. ऐसा इसलिए कि 8 फरवरी को आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ईवीएम पर सवाल उठाएंगे. क्योंकि उस दिन बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.’
कितने उम्मीदवारों का फैसला?
दरअसल, दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है जिसमें 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. यह विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति में एक नया परिदृश्य बना सकता है. दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में केवल 56 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल शुरुआती मतदाताओं में शामिल थे.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 14:54 IST