Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 09:12 IST
Success Story: रायबरेली का एक आठवीं पास युवक की मुर्गी पालन से किस्मत बदल गई. युवक घर बैठे ही मुर्गी पालन से सालाना 5 से 6 लाख की कमाई कर रहा है. जो अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गया है.
मुर्गी पालक मोहम्मद रिजवान
सौरभ वर्मा/ रायबरेली: कहते हैं कि यदि हौसले बुलंद हों, तो चुनौतियों को भी उसके सामने झुकना पड़ता है. मेहनत के साथ काम करने वाले व्यक्ति के सफलता भी एक दिन कदम चूमती है. यह पंक्तियां रायबरेली के रहने वाले मोहम्मद रिजवान पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं. क्योंकि उन्होंने अपनी मेहनत और कार्य कुशलता के बल पर कुछ ऐसा कर दिखाया कि लोगों के लिए वह मिसाल बन गए हैं. दरअसल रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी गांव के रहने वाले मोहम्मद रिजवान बेहद गरीब परिवार से थे. उनके पिता मेहनत मजदूरी करके किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते थे. घर की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण वह कक्षा 8 तक ही पढ़ाई पूरी कर सके. क्योंकि घर की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण वह आगे की पढ़ाई न कर सके. फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. और दूसरों की मजदूरी न करके स्वयं का स्वरोजगार शुरू करने की ठानी.
इसी सोच को आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपने दोस्त नवसाद से मुर्गी पालन की जानकारी हासिल की. क्योंकि वह पहले से ही मुर्गी पालन का काम करते थे. इसके बाद बैंक से कर्ज लेकर उन्होंने 6 हजार स्क्वायर फीट पर मुर्गी फार्म बनाकर पोल्ट्री फार्मिंग का काम शुरू कर दिया. अब वह सालाना अच्छी कमाई कर लेते हैं. वह बताते हैं कि उन्होंने पोल्ट्री फार्मिंग की शुरुआत वर्ष 2017 से की थी. तब से लेकर वह आज तक इसी काम में मेहनत व लगन से काम करके अच्छी कमाई कर रहे हैं.
सरकारी नौकरी से अच्छा स्वरोजगार
लोकल 18 से बातचीत करते हुए मोहम्मद रिजवान बताते हैं कि सरकारी नौकरी ही अच्छी आय का स्रोत नहीं होती है. यदि मेहनत पर लगन से अपना स्वरोजगार किया जाए, तो सरकारी नौकरी से अधिक कमाई की जा सकती है. आगे की जानकारी देते हुए वह बताते हैं कि उन्होंने मुर्गी पालन का काम बैंक से कर्ज लेकर शुरू किया था. अपनी मेहनत से उन्होंने बैंक का कर्ज भी अदा कर दिया और अब सालाना अच्छी कमाई भी कर रहे हैं. उनके मुताबिक शुरुआत में मुर्गी फार्म बनाने में तीन से चार लाख रुपए का खर्च आता है. उसके बाद सालाना 5 से 6 लाख रुपए की कमाई आसानी से हो जाती है. साथ ही मुर्गियों को बिक्री के लिए भी उन्हें कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता है. मोबाइल के जरिए वह ऑनलाइन माध्यम से इनकी बिक्री कर देते हैं. जिसके बाद बड़े-बड़े व्यापारी उनके यहां से मुर्गियां खरीद कर ले जाते हैं. जिससे उनके आवागमन पर होने वाला खर्च भी बच जाता है.
Location :
Rae Bareli,Rae Bareli,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 09:12 IST
आठवीं पास युवक ने शुरू किया यह काम, बदल गई तकदीर! आज घर बैठे कमा रहा लाखों