Last Updated:February 05, 2025, 12:21 IST
Madha Gaja Raja Box Office Collection Day 24: विशाल की 'माधा गज राजा' साल 2025 की पहली तमिल हिट फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. 12 सालों के बाद रिलीज हुई 'माधा गज राजा' देशभर में अ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल.
- अब तक लागत से 3 गुना ज्यादा हो गई कमाई.
- साल 2025 की पहली तमिल हिट बन गई फिल्म.
नई दिल्ली. तमिल स्टार विशाल की फिल्म ‘माधा गज राजा’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. पहले दिन से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. कमाल की बात है कि सिर्फ 4 दिनों में ही ‘माधा गज राजा’ ने अपनी लागत निकाल ली थी और अब देशभर में इसका कलेक्शन 3 गुना से ज्यादा हो चुका है. यह साल 2025 की पहली तमिल हिट फिल्म बन चुकी है. चलिए आपको बताते हैं कि ‘माधा गज राजा’ ने अब तक भारत में कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘माधा गज राजा’ 12 जनवरी को रिलीज हुई थी. बहुत कम लागत में बनकर तैयार हुई यह फिल्म पहले दिन से ही धमाकेदार कमाई कर रही है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘माधा गज राजा’ का खाता देशभर में 3 करोड़ रुपये से खुला था. चार दिनों में ही फिल्म ने 18.70 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था.
फिल्म रिलीज के लिए करना पड़ा 12 सालों का इंतजार.
चार दिनों में वसूल कर ली पूरी लागत
विशाल की यह फिल्म सिर्फ 15 करोड़ रुपये की लागत में बनी है. इस तरह फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकाल ली. ‘माधा गज राजा’ ने पहले हफ्ते 25.2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दूसरे हफ्ते 15.9 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं. तीसरे हफ्ते 4.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. सैकनिल्क के अनुसार, मंगलवार यानी 24वें दिन तक भारत में फिल्म का टोटल कलेक्शन 48.32 करोड़ रुपये हो चुका है.
रिलीज होने में लगा 12 साल का वक्त
कोईमोई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, विशाल की फिल्म ‘माधा गज राजा’ 2013 में जनवरी महीने में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कभी लीगल तो कभी फाइनेंशियल इश्यूज की वजह से कई बार टालना पड़ा. इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज होने में 12 सालों का वक्त लगा है.
साल 2025 की पहली तमिल हिट
बताते चलें कि विशाल की फिल्म ‘माधा गज राजा’ का डायरेक्शन सुंदर सी ने किया है. इससे पहले उन्होंने ‘अरणमनै 4’ फिल्म बनाई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसमें हीरो भी सुंदर सी ही थे. ‘माधा गज राजा’ में विशाल के अलावा सोनू सूद, अंजलि, वरालक्ष्मी सरतकुमार और संतानम जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं. यह साल 2025 की पहली तमिल हिट फिल्म साबित हुई है.
First Published :
February 05, 2025, 12:21 IST
12 साल तक थिएटर्स को तरसी फिल्म, रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर उड़ा दिया गर्दा