Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 15:24 IST
Jaya Bachchan connected Maha Kumbh Stampede: जया बच्चन में महाकुंभ में मची भगदड़ पर जो बयान दिया, वो कई लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. जानें लोकल 18 से बात करते हुए संत क्या बोले.
मोनी बाबा
हाइलाइट्स
- जया बच्चन के बयान पर संतों में आक्रोश.
- महाकुंभ पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
- गंगा को दूषित बताने पर संतों की प्रतिक्रिया.
Jaya Bachchan connected Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में मौनी अमावस्या की पहली रात में हुई भगदड़ के बाद देश में राजनीतिक पार्टियों आमने-सामने देखने को मिल रही है. नेताओं के बयान बाजी खूब चल रही है. ऐसे में राज्यसभा सांसद एवं समाजवादी पार्टी की जया बच्चन ने भी बयान देकर माहौल को गर्म कर दिया. उन्होंने राज्यसभा के सदन के बाहर बताया कि महाकुंभ में हुई बंदर के उपरांत आंकड़ा छिपाने के लिए सरकार की ओर से लाशों को गंगा जी में प्रवाहित कर दिया गया. तो वहीं गंगा के पानी को दूषित भी बता दिया.
जया बच्चन के इस कमेंट पर लोगों की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है. संतों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
बताया प्रयागराज से संबंध
लोकल 18 से बात करते हुए मोनी बाबा ने बताया कि जया बच्चन का यह बयान उन पर नहीं जचता है. क्योंकि वह खुद प्रयागराज से संबंध रखती हैं और खुद एक देश के प्रतिष्ठित परिवार की हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर जया बच्चन को और सपा के सांसद और मुखिया को ऐसा कुछ लगता है तो वह खुद आकर घटनास्थल पर देख लें. हम खुद उनके साथ जाएंगे.’
महाकुंभ पर राजनीति नहीं करनी चाहिए
उन्होंने लोकल 18 के माध्यम से बताया कि देश के नेताओं को महाकुंभ को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. इससे महाकुंभ पर नकारात्मक असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ को खत्म करने को लेकर पहले से ही साजिश चल रही थी कि कुंभ होने नहीं देंगे. यहां पर जो डुबकी लगाएंगे वह पापी हैं. ऐसे लोगों की बातों का कोई भरोसा नहीं.
इसे भी पढ़ें – रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के लिए अयोध्या में शुरू हुआ अनुष्ठान, दी जा रही है महामंत्र की आहुति
गंगा दुनिया को करती है स्वच्छ
गंगा के दूषित होने के बयान पर मोनी बाबा एवं अरविंद चौहान ने टिप्पणी की. कहा कि मां गंगा पूरी दुनिया को स्वच्छ करती हैं. उनकी जल के भाव में इतनी शक्ति है कि आज तक मां गंगा कभी दुष्ट नहीं हुई. उन्होंने कहा, ‘जब वह गंगा में स्नान करने जाते हैं तो उसे समय हमें मां नजर आती है और अमृत नजर आता है.’ उन्होंने कहा कि देश के नेता अपनी राजनीति से देश की आस्था राष्ट्र गंगा मां और संविधान को बचे रहने दें. इससे देश का बहुत नुकसान हो रहा है.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 15:24 IST
जया बच्चन के बयान पर संतों में दिखा आक्रोश, बोले - बच्चों जैसी बात कैसे...