![Delhi Police constable](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। इस बीच नई दिल्ली से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे दिल्ली पुलिस के एक कॉन्सटेबल का बयान सामने आया है। कॉन्सटेबल पंकज ने कहा, 'मैं दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल हूं और यह चुनाव एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लड़ रहा हूं। मेरा चुनाव चिन्ह जूता है, जो सभी भ्रष्ट लोगों के लिए बहुत मजबूत चीज है।'
पंकज ने कहा, 'यह दिन लोकतंत्र के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। अगर मैं जीतूंगा, तो मैं विधानसभा जाऊंगा, अगर मैं हारूंगा, तो मैं अपनी ड्यूटी पर लौटूंगा। मैं पिछले 40 वर्षों से दिल्ली में रह रहा हूं और पिछले 22 सालों से दिल्ली पुलिस में सेवा कर रहा हूं। मैं उन सभी समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जानता हूं जिनका दिल्ली की जनता सामना कर रही है। मैं जनता के लिए काम करूंगा और उनके मुद्दों का समाधान करूंगा।'
दिल्ली में अपराध की समस्या का समाधान करने की कोशिश करूंगा: पंकज
कॉन्सटेबल पंकज ने कहा कि ये चुनाव इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा कि एक पुलिसकर्मी चुनाव लड़ रहा है। मैं दिल्ली का नागरिक हूं। मैं जानता हूं कि दिल्ली के लोगों का क्या दर्द है। मैं दिल्ली में अपराध की समस्या का समाधान करने की कोशिश करूंगा। सरकारी नौकरी करते हुए चुनाव लड़ने पर भी कॉन्सटेबल ने बयान दिया और राजस्थान हाईकोर्ट के एक आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि अगर मैं जीत गया तो विधानसभा जाऊंगा और हार गया तो ड्यूटी पर लौट जाऊंगा।
बता दें कि शाम 5 बजे तक दिल्ली में वोटिंग का प्रतिशत 57.70 है। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की नजर तीसरे कार्यकाल पर है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दिल्ली में फिर से उभरने की उम्मीद लगाए हुए है। लगभग तीन हजार मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है और इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन निगरानी समेत विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।